रानीगंज -आगामी 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की स्थापना दिवस है । इस उपलक्ष्य में कोलकाता में एक विशाल समावेश की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कोलकाता में आयोजित होने वाले समावेश को सफल बनाने के लिए रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के टीएमसीपी की ओर से एक जुलूस निकाली गई । जुलूस ने रानीगंज शहर की परिक्रमा की।
कई तृणमूल नेता जुलूस में शामिल हुए
इस जुलूस में टीएमसीपी छात्र संसद के महासचिव रोहित गुप्ता सौमित्र बनर्जी श्याम पूरी शुभम पांडे के अलावा आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य दिव्येन्दु भगत, वार्ड पार्षद सीमा सिंह , गौरव गुप्ता, रानीगंज गर्ल्स कॉलेज के झिलिक चटर्जी, लिपिका बाउरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जुलूस शहर की परिक्रमा करते हुए रानीगंज एन एस बी रोड स्थित नेताजी शुभाष स्टैचू के पास एक पथ सभा में तब्दील होकर समाप्त हुई।