Site icon Monday Morning News Network

माकपा यूनियन ऑफिस पर लहराया तृणमूल का झण्डा

माकपा कार्यालय पर तृणमूल का कब्जा

दुर्गापुर इस्पात नगर के एक नंबर विद्यासागर एवेन्यू  में सोमवार को काफी हंगामा मच गया।

हिंदुस्तान स्टील एंप्लॉई यूनियन कार्यालय पर चारों ओर तृणमूल का झण्डा लगा हुआ था।

यह यूनियन माकपा समर्थित यूनियन है

हिंदुस्तान स्टील एंप्लॉई यूनियन बरसों पहले श्रमिकों के लिए बनाया गया था।

यूनियन कार्यालय के जरिए दुर्गापुर स्टील प्लांट में श्रमिकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जाती थी।

माकपा के शासनकाल में यूनियन कार्यालय में काफी लोगों की भीड़ जमा रहती थी।

माकपा के शासन के अंत होने के बाद यूनियन कार्यालय में समर्थकों की भीड़ में कमी आ गई थी।

तृणमूल समर्थकों पर कब्जे का आरोप

आरोप के मुताबिक सोमवार(7 अगस्त ) की दोपहर अचानक यूनियन कार्यालय में कुछ लोगों ने धावा बोल दिया।

एवं कार्यालय के तैनात सुरक्षाकर्मी को डरा धमका कर कार्यालय का मुख्य द्वार का चाबी लेकर अंदर घुस गए।

शाहिद बेदी पर लगा माकपा का झंडा हटाकर तृणमूल का झंडा लगा दिया।साथ ही सब जगह तृणमूल  का झण्डा लगा दिया।

यूनियन ने तृणमूल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

यूनियन की ओर से मामले की शिकायत दुर्गापुर थाना एवं महकमा शासक से की गयी।

घटने की सुचना पाकर दुर्गापुर  पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ।

विधायक संतोष देव राय , वीपेंद्र चक्रवर्ती ,पंकज राय सरकार सहित कई माकपा समर्थक घटनास्थल पर पहुंचे।

संतोष देव राय ने कहा कि कार्यालय में रखे कीमती सामान की चोरी की गई है एवं बैनर होडिंग को नष्ट कर दिया गया है।

ऑफिस में केयर टेबल सब लेकर चले गए हैं दबंगई के दम पर जनता के आवाज को तृणमूल कुचलने का प्रयास कर रही है ।

प्रशासन को मामले से अवगत कराया गया है। मामले की पुलिस को मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए ।

तृणमूल ने आरोप को किया खारिज

इस संदर्भ में विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा घटना में तृणमूल के समर्थक शामिल नहीं हैं।

उन्होने कहा कि माकपा का जमीन खिसक गया है उन लोगों के पीछे पार्टी कर्मी नहीं है।

जिसके चलते वे लोग बोखला गए हैं और झूठे आरोप लगाया जा रहा है।

Last updated: सितम्बर 1st, 2017 by Pankaj Chandravancee