तृणमूल ने चुनाव से पहले ही जीत लिया दुर्गापुर नगर निगम का एक सीट

दुर्गापुर नगर निगम के एक सीट पर तृणमूल की निर्विरोध जीत

17 नंबर वार्ड में तृणमूल का निर्विरोध जीत

चुनाव के नामांकन प्रक्रिया का नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन गुरुवार (27 जुलाई) थी

वार्ड संख्या 17  से तृणमूल को छोडकर सभी उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया

तृणमूल उम्मीदवार मधुसूदन मंडल के विरोधी के तौर पर कोई प्रत्याशी मैदान में टिक नहीं पाया।

अंतिम समय के कुछ पहले ही कांग्रेस प्रार्थी रेहाना बारिक एवं

भाजपा के अशोक साव ने नामांकन पत्र वापस ले लिया।

जिसके कारण तृणमूल ने निर्विरोध जीत का दावेदारी पेश कर दी।

महकमा शासक संख शातरा ने प्रार्थी को प्रमाण पत्र सौपते हुए जीत की बधाई दी।

समर्थकों में खुशी की लहर

दुर्गापुर नगर निगम 17 नंबर वार्ड पर जीत का जश्न मानते समर्थक
दुर्गापुर नगर निगम 17 नंबर वार्ड पर जीत का जश्न मानते समर्थक

जीत की खबर से वार्ड के समर्थकों में खुशी की लहर छा गई,

बैंड बाज एवं अबीर के साथ महाकमा शासक कार्यालय से विजय जुलूस निकाला गया।

प्रत्याशी मधुसूदन मंडल बताया कि माँ – माटी- मानुष की सरकार में

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विकास को देखते हुए विरोधी स्तब्ध हो चुके हैं।

विरोधी के तौर कोई मैदान में नहीं आया

लोकतांत्रिक नियमों के मुताबिक 17 नंबर वार्ड में तृणमूल की जीत हो गई ।

जीत के बाद बेनचिति के मस्जिद मोहल्ला, उत्तर पल्ली , दुर्गा मंदिर रोड में रात तक विजय जुलूस निकाला गया।

सभी ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी ।

गौरतलब है कि दुर्गापुर नगर निगम चुनाव 13 अगस्त को होने वाला है

दबाव की खबरें आई थी

कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के अनुसार विरोधी दल के कई प्रत्याशियों

पर नामांकन वापस लेने का दबाव बन रहा था।

हालांकि किसी प्रत्याशी ने कोई शिकायत नहीं की है ।

शायद अपनी सुनिश्चित हार की संभावनाओं को देखते हुये लड़ने के बजाय मैदान छोडना ही उचित समझा।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Pankaj Chandravancee
Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।