बाराबानी। बाराबनी विधानसभा के तृणमूल कॉंग्रेस विधायक उम्मीदवार विधान उपाध्याय ने मंगलवार बाराबनी के पानुडिया काली मंदिर में माँ काली की पूजा अर्चना कर अपने चुनाव प्रचार अभियान शुभारंभ किया।
चुनाव प्रचार अभियान के पूर्व सामुदायिक भवन में कर्मी बैठक आयोजित की गई बैठक में तृणमूल उम्मीदवार विधान उपाध्याय ने कहा कि सभी तृणमूल कॉंग्रेस के कर्मी को अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र में विकास कार्यों के बारे में सभी लोगों को पता चले एवं प्रचार प्रसार हो, हम विकास की राजनीति करते हैं, धर्म एवं जाती पाती वाली गंदी राजनीति से हम कोषों दूर है, मुझे क्षेत्र में विधायक नहीं बल्कि एक बेटा बन के रहना है। इसके लिए आप लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है , मेरी जीत मेरी नहीं बाराबनी के जनता एवं पार्टी की जीत होगी।
बैठक में बाराबनी तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह, सजल चक्रवर्ती, आशीष मंडल, राजेश हांसदा, विश्वजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।