Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कांग्रेस के दो दिग्गज प्रार्थियों ने महकमा शासक कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया

जिला परिषद सीट अंडाल एवं कजरा क्षेत्र के लिए नामांकन करते हुये तृणमूल प्रार्थी विशुनदेव नोनिया एवं मिनती हाज़रा

जिला परिषद सीट अंडाल एवं कजरा क्षेत्र के लिए नामांकन करते हुये तृणमूल प्रार्थी विशुनदेव नोनिया एवं मिनती हाज़रा । साथ में हैं अंडाल ब्लॉक के पूर्व तृणमूल अध्यक्ष कंचन मित्रा

दुर्गापुर: आगमी एक मई को होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव के लिए जिला परिषद सीट से तृणमूल कांग्रेस के दो दिग्गज प्रार्थियों ने दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय में पूरे लाव-लश्कर के साथ नामांकन पत्र जमा करने आए ।

अंडाल आठ नंबर सीट से विशुनदेव नोनिया ने भरा पर्चा

अंडाल आठ नंबर एससी जिला परिषद सीट से तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी विष्णु देव नोनिया नामांकन पत्र जमा किया । 8 नंबर सीट से पहले वर्तमान प्रार्थी विशुनदेव नोनिया की पत्नी रेणु देवी नोनिया माकपा के टिकट पर विजयी हुयी थी और इस बार विशुनदेव नोनिया ने तृणमूल के टिकट पर नामांकन भरा है। माकपा से तृणमूल में शामिल हुये विशुनदेव नोनिया अपने क्षेत्र में काफी पकड़ रखते हैं एवं उनकी काफी लोकप्रियता भी है। इस क्षेत्र में तृणमूल की स्थिति काफी खराब थी एवं पिछले विधान सभा में हुये चुनाव में विशुनदेव नोनिया के क्षेत्र से माकपा को काफी बढ़त मिली थी एवं रानीगंज की सीट पर रूनु दत्ता विजयी हुये थे। उनके इलाके का काजोड़ा ग्राम पंचायत भी माकपा ने ही जीता था ।  इसे इलाके में विशुनदेव नोनिया के प्रभाव से जोड़कर देखा जा रहा था बाद में माकपा के कुछ विजेता प्रार्थियों के तृणमूल में शामिल होने से यह पंचायत तृणमूल के खाते में चली गयी।

नामांकन के लिए जाते दोनों प्रार्थी

काफी दिनों से तृणमूल के नेतागण विशुनदेव नोनिया को तृणमूल में शामिल करने की जद्दोजहद में लगे थे और अंततः वे सफल भी रहे। विशुनदेव के प्रार्थी होने से इलाके के ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों के सीट पर तृणमूल को बढ़त मिलने के आसार है । नामांकन पत्र जमा करने के बाद विष्णु देव नोनिया ने कहा कि ममता बनर्जी का आदर्श तथा विकास की धारा राज्य में चल रही है उस पर हम लोग भी अपने अपने इलाके में जितने के बाद लोगों की समस्या से अवगत होकर काम करेंगे इलाके में पानी की समस्या थी जो बहुत ही समस्या को हल किया गया है और जो बाकी है उसे भी पूरा कर लिया जाएगा।

अंडाल नौ नंबर जिला परिषद सीट से भूतपूर्व अंडाल ग्राम प्रधान मिनती हाज़रा ने भरा पर्चा

नामांकन के बाद दुर्गापुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते दोनों प्रार्थी

अंडाल नौ नंबर जिला परिषद सीट से तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी मिनती हजरा ने नामांकन पत्र जमा किया । मिनती हाज़रा ने जिस सीट से अपना नामांकन भरा है उस पर पहले तृणमूल के ही रूपेश यादव विराजमान थे लेकिन सीट के महिला आरक्षित होने के कारण उनका टिकट कट गया है। मिनती हाज़रा माकपा के शासन में अंडाल ग्राम पंचायत की प्रधान थी। एवं उनका कार्यकाल विवादरहित रहा है। वह सभी लोगों से अच्छे संबंध के लिए जानी जाती हैं। एवं विरोधियों से भी उनके अच्छे संबंध रहे हैं। नामांकन पत्र जमा करने के बाद मिनती हजरा ने कहा चुनाव में जीतने के बाद इलाके में पेयजल की समस्या एक वर्ष के भीतर दुरूस्त किया जाएगा साथ ही लोगों का जो भी समस्या होगा उसे समाधान किया जाएगा । राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जिस प्रकार से दिशा निर्देश होगा उस पर ही काम किया जाएगा ।

Last updated: अप्रैल 6th, 2018 by Pankaj Chandravancee