21 जुलाई के ब्रिगेड चलो अभियान के लिए आयोजित नुक्कड़ सभा में बोले जितेंद्र तिवारी
पांडेश्वर । कोलकाता में आयोजित शहीदी दिवस को लेकर पांडेश्वर डीवीसी मोड़ से टीएमसी द्वारा जुलूस निकाला गया जो पांडेश्वर स्टेशन पर समाप्त हुआ इस अवसर पर विधायक जितेंद्र तिवारी ने उपस्थित होकर कहा कि हमलोगों से जो भूल हुई थी उसकी सजा आपलोगों ने लोकसभा चुनाव में दे दिया अब हमलोग अपनी भूल को सुधार करके आपके साथ आये है और आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी नेत्री ममता बनर्जी का नारा ईवीएम नहीं बैलेट चाहिए का नारा लगाते हुए हमलोगों को 21 जुलाई को कोलकाता में अपनी ताकत का अहसास करा देना है कि हमलोग दीदी के साथ है । इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती , सभापति मदन बाउरी , गोपीनाथ नाग, संजय यादव , देव पासवान समेत भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे ।
Last updated: जून 29th, 2019 by