Site icon Monday Morning News Network

एनआरसी के खिलाफ रैली में जितेंद्र तिवारी ने सांसद को नौटंकी मास्टर और दिलीप घोष को दंगा मास्टर कहा

सीएए और एनआरसी के खिलाफ हाथों में तख्ती लिए हुये तृणमूल समर्थक

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के स्पष्टीकरण के बाद भी एनआरसी और सीएबी का विरोध प्रदर्शन जारी है । इसी क्रम में 23 दिसंबर को आसनसोल में भी तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा एक रैली आयोजित की गयी । इस रैली में मंत्री मलय घटक , आसनसोल जिला ओब्जर्वर कर्नल दीप्तांग्शु चौधरी, आसनसोल के मेयर व तृणमूल कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों लोग आसनसोल में जमा हुये । एनआरसी और सीएबी के खिलाफ हाथों में बैनर , तिरंगा झण्डा और गाँधी जी के पोस्टर लेकर तृणमूल जिंदाबाद के नारे और भाजपा हाटाओ के नारे लगाए गए । इस रैली में झारखंड में भाजपा की हार पर भी नेताओं ने चुटकी ली और कहा कि पूरे देश से भाजपा का नामोनिशान मिट जाएगा ।

जब तक पश्चिम बंगाल से भाजपा का नामोनिशान नहीं मिट जाता है तब तक यह लड़ाई चलती रहनी चाहिए -मंत्री मलय घटक

रैली को संबोधित करते हुये मंत्री मलय घटक

रैली को संबोधित करते हुये मंत्री मलय घटक ने कहा कि जब तक पश्चिम बंगाल से भाजपा का नामोनिशान नहीं मिट जाता है तब तक यह लड़ाई चलती रहनी चाहिए । उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड में भी सांप्रदायिक विभाजन करने की कोशिश की थी लेकिन वे वहाँ भी सफल नहीं हुये ।

जितेंद्र तिवारी ने बाबुल सुप्रियो को नौटंकी मास्टर और दिलीप घोष को दंगा मास्टर का नाम दिया

रैली को संबोधित करते हुये मेयर , जिलाध्यक्ष सह विधायक जितेंद्र तिवारी

इस रैली को संबोधित करते हुये आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने बाबुल सुप्रियो को नौटंकी मास्टर और दिलीप घोष को दंगा मास्टर कहा और कहा कि आज से इन दोनों को इसी नाम से बुलाएँगे ।

जितेंद्र तिवारी ने सीएए और एनआरसी को हिन्दू-मुसलमान को बाँटने का कानून बताया और कहा कि इसके खिलाफ में बंगाल की शेरनी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में किये गये आन्दोलन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डर गये है, यही कारण है कि दिल्ली और कर्नाटक में भी भाषण के दौरान उन्हें दीदी का डर रहता है। दीदी राजनीतिक रूप से मोदी को खत्म करके के ही शांत होगी।

झारखंड के परिणाम पर चुटकी लेते हुये उन्होंने कहा कि झारखंड से भाजपा के विदाई की लहर शुरू हो चुकी है जो कुल्टी होते हुए आसनसोल से बर्द्धमान होते हुए पूरे बंगाल में फैलेगी।

उन्होंने कहा कि एनआरसी व सीएए के खिलाफ दीदी के निर्देश को मानते हुए आन्दोलन करें, कोई इस तरह का कदम न उठायें जिससे कि दीदी का यह आन्दोलन कमजोर पड़ जाये।

जब आसाम में एनआरसी लागू किया गया था तभी से हमारी नेत्री ममता बनर्जी इसका विरोध कर रही है -कर्नल दीप्तांग्शु चौधरी

रैली को संबोधित करते हुये कर्नल दीप्तांग्शु चौधरी

कर्नल दीप्तांग्शु चौधरी ने कहा कि जब आसाम में एनआरसी लागू किया गया था तभी से हमारी नेत्री ममता बनर्जी इसका विरोध कर रही है । उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुये कहा कि यह लड़ाई रुकनी नहीं चाहिए ।

रैली में शिवदासन दासु , उप मेयर तबस्सुम आरा सहित लगभग वे सभी चेहरे थे जो आम तौर पर एक साथ नहीं दिखते हैं ।

तीन दिन पहले भाजपा ने बिना अनुमति के ही सीएए समर्थन में रैली की थी

गौरतलब है कि एनआरसी के समर्थन में विगत 20दिसंबर को आसनसोल में भाजपा ने बिना प्रशासनिक अनुमति के ही एक रैली किया था जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुये थे । दंगा भड़कने की अफवाहों के बीच आसनसोल साउथ ने भाजपा की रैली को अनुमति नहीं दी थी ।

23 दिसंबर की तृणमूल कॉंग्रेस के इस विरोध रैली को एक शक्ति प्रदर्शन और जवाबी रैली के रूप में देखा जा रहा है । झारखंड में भाजपा की हार की ताजा खबर ने इस रैली के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया था ।

वीडियो देखें

Last updated: दिसम्बर 24th, 2019 by Rishi Gupta