Site icon Monday Morning News Network

सीतारामपुर में तृणमूल ने मनाया काला दिवस

काला दिवस मनाते हुए रैली में शामिल तृणमूल कार्यकर्ता

काला दिवस मनाते हुए रैली में शामिल तृणमूल कार्यकर्ता

मोदी सरकार ने देश की भोलीभाली जनता को दिया धोखा : तपन मंडल

सीतारामपुर :- आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 18 के पार्षद अमित तुल्सियान के सहयोग से तृणमूल वार्ड अध्यक्ष तपन मंडल के नेतृत्व में शुक्रवार की संध्या काला दिवस का पालन करते हुए नोटबंदी के विरोध में महारैली निकाली गयी. इस दौरान पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पांच सौ व एक हजार के नोट को बंद किये जाने से होने वाले नुकसान को बताया गया. मौके पर तृणमूल कार्यकर्ता भाजपा शासित केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.

नोटबंदी देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार : मो.सद्दाम अली

तपन मंडल ने कहा कि भाजपा सरकार ने भारत के भोले-भाले जनता के साथ विश्वासघात किया है, जिसका खामियाजा आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 में जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी. वही मो.सद्दाम अली ने कहा कि नोटबंदी देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है, इसके चलते सैकड़ो लोगो की जानें गयी, लाखों युवा बेरोजगार हो गए और ना जाने कितनी बेटियों की शादियाँ रुक गयी. उन्होंने कहा कि नोट्बंदी के कारण देश ने एक दर्दनाक मंजर को देखा है और संवेदनशीलता की हद तब हो गई जब भाजपा ने पुरे देशभर में 9 नवम्बर को केक काटकर जश्न मनाया. जनता की मौतों और दर्द पर जश्न मनाने वाली भाजपा सरकार को इस बार जनता देश की सत्ता से उखाड़ फेंकेंगी. इस दौरान तपन मंडल, मो. सद्दाम अली समेत अफाक आजम, विक्कू रजक, इमरान खान, शकीब हुसैन, कलीम असरफ खान, पप्पू दा, उज्जल दा आदि सैकड़ो तृणमूल समर्थक शामिल थे.

Last updated: नवम्बर 17th, 2017 by News Desk