Site icon Monday Morning News Network

पूर्व बर्दवान में तृणमूल कार्यकर्ता ने खबर संग्रह के दौरान महिला पत्रकार को पीटा

शक्तीगढ़ थाने के बाहर शिकायत दर्ज कराने पहुँचो महिला पत्रकार एवं उनके सहयोगी इमरान शेख

शक्तीगढ़ थाने के बाहर शिकायत दर्ज कराने पहुँचो महिला पत्रकार एवं उनके सहयोगी इमरान शेख

विपक्ष के साथ गुंडागर्दी करते-करते कुछ तृणमूल कार्यकर्ता अपनी सीमा लांघ गए और  पत्रकारों को भी नहीं  छोड़ा एवं उनपर वीडियो बनाने के आरोप में हमला कर दिया । घटना पूर्व बर्धमान जिले के बर्दवान 2 ब्लॉक कार्यालय का है जहां खबर संग्रह करने गए महिला पत्रकार एवं उनके सहयोगी को न केवल पीटा गया बल्कि उनके साथ गलत हरकत भी की गयी। एक निजी समाचार चैनल की वीडियो जर्नलिस्ट सुजाता मेहरा ने पूर्व बर्धमान के शक्तीगढ़ थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है एवं उन्होने आरोपयों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

विपक्षी पार्टी को नहीं करने दे रहे थे नॉमिनेशन

शक्तीगढ़ थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार घटना 4 अप्रैल की है जब सुजाता मेहरा अपने सहयोगी इमरान शेख के साथ बर्दवान 2 ब्लॉक कार्यालय के  समक्ष वीडियो संग्रह कर रही थी  जिसमें कथित रूप से तृणमूल के कार्यकर्ता विपक्षी पार्टियों को पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेशन करने नहीं दे रहे थे । वहाँ उपस्थित तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जब उन्हें वीडियो संग्रह करते देखा तो मना किया और नहीं मानने पर दोनों के ऊपर लाठी डंडे के हमला कर दिया । दोनों जमीन पर गिर गए और उन पर लाठियों से गुंडे प्रहार करते रहे। इस दौरान उनका कैमरा और मोबाइल भी गायब कर दिया गया। साथ ही उनके कान की सोने की बाली भी छीन ली। थाना में शिकायत दर्ज कर ली गयी है एवं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इसी बीच पुलिस ने सुजाता मेहरा को उनका मोबाइल और कैमरा बरामद करके दे दिया है । अब सवाल उठता है कि जब मोबाइल और कैमेरा बरामद हो गया है तो अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुयी है । सुजाता मेहरा ने बताया कि पुलिस इस मामले में उन्हें कुछ भी नहीं बता रही है।

खतरे में है लोकतंत्र

पत्रकार पर हमला लोकतन्त्र पर हमला है । किसी भी देश/राज्य की स्वतंत्रता इसी बात से प्रमाणित होती है कि वहाँ की मीडिया कितनी स्वतंत्र है। यदि तुरंत ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो यह मान लेना होगा कि पश्चिम बंगाल में लोकतन्त्र खतरे में है और पत्रकारों को या तो पत्रकारिता बंद करनी पड़ेगी या फिर पार्टियों की चमचागीरी शुरू करनी पड़ेगी । मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क इस घटना की कड़ी निंदा करता है और अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करता है ।

Last updated: अप्रैल 6th, 2018 by Pankaj Chandravancee