Site icon Monday Morning News Network

पत्नी की बेवफाई से तंग आकर पति ने लगाया मौत को गले

धनबाद/ कतरास। जोगता थाना क्षेत्र भेलाटांड़ में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। पत्नी की बेवफाई ने पति की अंतरात्मा पर ऐसा गहरा घाव किया कि उसने मौत को ही गले लगाना ही मुनासिब जाना। घटना से चर्चा हर जुबा पर है। बताया जाता है कि भेलाटॉड निवासी निजी वाहन चालक 32 वर्षीय रवि कुमार पासवान बुधवार की देर रात्रि को घर के पास स्थित तालाब किनारे आम के पेड़ में रस्सी के सहारे झूलकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।

मृतक तीन भाइयों में बड़ा है। पुलिस ने परिजन सहित आसपास के लोगों से पूछताछ किया। फिलहाल हत्या का स्पष्ट पता नहीं चला है। हालाँकि चर्चा है कि मृतक ने पत्नी की बेवफाई को सहन नहीं कर पाया और इस दुःखद घटना को अंजाम दे डाला। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की हर विंदु की छानबीन कर रही है। घटना के बाद परिजन सदमे में है। मृतक घर चलाने में ये काफी सहयोग करता था। लोगों की माने तो रवि की पत्नी उसे कुछ दिन पूर्व छोड़कर चली गई थी। रवि की 8 वर्षीय पुत्री है जो माँ के साथ है।

Last updated: नवम्बर 19th, 2021 by Arun Kumar