तिरंगे की मान और सम्मान में मर मिटेंगे – अजीत कुमार ( बोर्रागढ़ थाना प्रभारी )
Arun Kumar
बोर्रागढ़ थाना के प्रांगण में ओ पी प्रभारी अजीत कुमार ने झंडा फहराया वहीँ इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को एक सूत्र में मिलकर व रहकर रहने को लेकर अपनी बातें दोहराई जबकि झंडा ऊँचा सदा रहे नारों के साथ अपनी बातों को खत्म किया तिरंगे की मान और सम्मान में मर मिटने को लेकर सबों को सम्बोधित भी किया अपनी वाणी में उन्होंने कई महापुरषों का भी जिक्र किया कि कैसे इन लोगों ने स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए हँसते हँसते अपनी प्राणों को न्योछावर कर दिया वहीँ उन्होंने बोर्रागढ़ के सभी लोगों को ख़ुशी पुर्वक रहने को लेकर प्रेरित किया इस झंडोतोलन के मौके पर बोर्रागढ़ थाना के सभी स्टॉफ, शांति समिति के कई प्रबुद्ध लोग पत्रकारिता से जुड़े सभी बंधु एवं समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे