Site icon Monday Morning News Network

तीन बंद घरो में एक साथ हुई चोरी, लोगो में आक्रोश

बिखरा सामान दिखाते गृह स्वामी

दुर्गापुर: लाउदोहा (फरीदपूर) थाना अंतर्गत नाचन गाँव के बाबुपाड़ा इलाके में शनिवार की रात अपराधियों ने तीन घरो में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिससे इलाके के लोगों में भय और पुलिस के प्रति आक्रोश है. तीन घरो के ताला तोड़ कर नगदी सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर अपराधी भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार नाचन गाँव के बाबुपाड़ा इलाके में असीम मुखर्जी, आशीष मुखर्जी और मलय मुखर्जी सपरिवार बाहर गए थे और तीनों घरो में ताला लगा था. वह लोग दुर्गापुर में किसी काम से आये हुए थे. बीते रात अपराधियों ने बंद तीनों घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि लाखों रुपया का सामान लेकर चोर फरार हो गए. रविवार की सुबह जब असीम मुखर्जी अपने घर लौटे तो देखा कि उनके घर के दरवाजे पर लगा ताला टुटा हुआ है, घर के भीतर प्रवेश करने के बाद देखा कि घर की अलमारी खुला हुआ है और समान इधर- उधर बिखरे पड़े है. अलमारी में रखे नगदी सहित सोने के आभूषण, पीतल के बर्तन भी गायब है, एक ही दृश्य बाकि दोनों घरों में भी देखने को मिला. तीनों  घरों से नगदी सहित दो लाख रुपये का समान चोरी हुई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि करीब बीस वर्षों से इलाके में कभी चोरी जैसी घटनाएं नहीं हुई. इस तरह की घटना पहली बार घटित हुई है. पुलिस की गश्ती नहीं होने की वजह से ही अपराधियों का मनोबल बढ़ा है.  दुबारा ऐसी घटना ना हो इसके लिए पुलिस की गश्ती तेज करनी होगी. पीड़ित परिवारों द्वारा चोरी का मामला थाना में दर्ज कराया गया है. पुलिस घटना की जाँच करने में जुट गई है.

Last updated: अप्रैल 8th, 2018 by Durgapur Correspondent