Site icon Monday Morning News Network

तिन बार के विधायक ने कुल्टी का कोई भी विकास कार्य नहीं किया-डॉ.अजय पोद्दार

कुल्टी । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव ने आज पूरे देश की राजनीतिक समीकरण के विपरीत एक नया अध्याय बन चुका है, यहाँ आज नित नए अध्याय के साथ ही सुबह और शाम हो रही है, राजनीति उठापटक के साथ-साथ अब सामाजिक समीकरणों में भी परिवर्तन आने लगा है । अलबत्ता रविवार कुल्टी भाजपा की ओर से आयोजित सवाददाता समेलन में कुल्टी विधानसभा के तृणमूल की महिला अध्यक्ष सोमा दास ने भाजपा का दामन थाम लिया ।कार्यक्रम में कुल्टी से भाजपा प्रार्थी डॉ.अजय पोद्दार के चुनाव घोषणापत्र पर के साथ उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी, इतना ही नहीं पार्षद अभिजीत आचार्य और साधन पाल के उपस्तिति में लगभग 100 महिला कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा परिवार में अपना योगदान दिया ।

भाजपा में अपनी आस्था का इज़हार करते हुए कहा जहाँ सम्मान नहीं वहाँ से खुद बखुद जाना चाहिए मैंने किया । भाजपा प्रार्थी डॉ. पोद्दार ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कुल्टी के चहुमुखी विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है । सभी सरकारी अस्पतालों को नवीनीकरण कर आधुनिक बनाया जाएगा, कुल्टी इस्को इसको की बेकार पड़ी जगहों को लेकर नए उद्योग खोला जाएगा । डॉ० पोद्दार ने पानी की समस्याओं के बारे में कहा कि घर-घर पानी दिया जायेगा बीते तीन बार से निरंतर विधायक जनता को पानी देने में नाकाम रहे । इस अवसर पर सुब्रोतो मिश्रा, उपासना उपपधाय, गोराचंद्र चटर्जी, गोविंदा मांझी, सुकु टुडू समेतअन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे ।

Last updated: अप्रैल 12th, 2021 by Guljar Khan