Site icon Monday Morning News Network

मिहिजाम में अवैध लकड़ी का कारोबार चरम पर

पकड़े गए लकड़ियों के साथ वन विभाग के अधिकारी

पकड़े गए लकड़ियों के साथ वन विभाग के अधिकारी

वन विभाग की टीम ने जब्त किया लकड़ी
मिहिजाम(झारखंड): आसनसोल मुख्य मार्ग के पास से गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने ठेलागाड़ी पर अवैध रुप से ले जाया जा रहा लकड़ी को पकड़ा। वन विभाग की ओर से ठेलावाला से लकड़ी के वैध कागजात दिखाने को कहा तो उसने कागज नहीं होने की बात कही।

इसके बाद वन विभाग की टीम लकड़ी को जब्त कर जामताड़ा वन विभाग कार्यालय ले आयी। इस मामले में अभी एक व्यक्ति से पूछताछ जारी है।

मिहिजम में अवैध लकड़ी का कारोबार चरम पर

ज्ञात हो कि मिहिजाम से इन दिनों अवैध रुप से लकड़ी को काट कर सीमावर्ती प० बंगाल में खपाया जाता है।
इन लकड़ियों को मिहिजाम के आरा मशीन व कठगोला में चीर कर बंगाल तथा आस पास में बेचने का कारोबार जोरो पर है।

Last updated: सितम्बर 14th, 2017 by Om Sharma