Site icon Monday Morning News Network

सघन टिकट जांच अभियान में 12 लाख रूपए की वसूली

आसनसोल रेल मंडल

आसनसोल -आसनसोल मंडल के वाणिज्‍य विभाग ने मुफ्त यात्रा करने वालों को पकड़ने के लिए नियमित रूप से विभिन्‍न स्‍टेशनों, विभिन्‍न गाडि़यों एवं विभिन्‍न सेक्‍शनों में सघन टिकट जाँच अभियान चला रही है। इस अभियान के एक भाग के रूप में एक सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया। मधुपुर, जसीडीह, आसनसोल, अंडाल एवं दुर्गापुर के टिकट जाँच दलों ने आसनसोल मंडल में विभिन्न मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों और स्टशनों में एक सघन टिकट जाँच अभियान चलाया। इस जाँच के दौरान 3554 अनियमित टिकट के मामलें पकड़ में आए तथा इस अभियान से किराया एवं जुर्माना के रूप में कुल 12,22,409/- रूपयों की वसूली की गई। मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल पी.के.मिश्रा ने इसकी सराहना करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह निर्देश दिया कि वे इस अभियान को भविष्य में भी चालू रखें। आसनसोल मंडल की वाणिज्य विभाग द्वारा अनाधिकृत यात्रियों के यात्रा तथा माल परिवहन को रोकने के लिए,ऐसा गहन अभियान चालू रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे समुचित टिकट/प्राधिकार लेकर गरिमा के साथ  गाडि़यों में सफर करें।

Last updated: मई 7th, 2018 by News Desk