मधूस्थली विद्यापीठ विद्यालय के ताइक्वांडो समूह के बच्चों का हुआ बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा एलो बेल्ट ग्रीन बेल्ट एवं ग्रीन बेल्ट 1 की अलग-अलग परीक्षा में कुल 35 बच्चों ने भाग लिया विद्यालय के कोच दीपक मेसी उनके सहयोगी विद्यालय के प्राचार्य वितान विश्वास खेल शिक्षक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे । येलो बेल्ट में प्रिंस चौधरी (प्रथम) गौरव यादव द्वितीय अमीना इरम अली( तृतीय) अरहम रजा, हर्षित मोदी, दिव्यांशु कुमार, समर कुमार ,ओएस इम्तियाज, कमल किशोर बेसरा, मिस्बाउल मनसूर, राजवीर कुमार यादव, नैतिक यादव, विशाल भगत, सूरज कुमार ने हिस्सा लिया ग्रीन बेल्ट में (प्रथम) स्थान प्राप्त किया ओम विभोर पांडे( द्वितीय) इमरान हसन( तृतीय) अनीश राज इनके अतिरिक्त शौर्य कश्यप, अर्चित, नवाब अली असगर, जय मुर्मू ,विवान श्रीवास्तव, सूर्य मरांडी, अमीन उल हक, पीयूष कुमार राज ,सौम्यदीप ,अयान अली, शाहनवाज हुसैन, ओम कुमार राणा, सुमित कुमार, सैयद अली रजा ,शाहनवाज हुसैन एवं रितेश रंजन थे !ग्रीन बेल्ट 1 में कायनात परवीन प्रथम स्थान प्राप्त की।
विद्यालय में ताईकोंडो प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

Last updated: फ़रवरी 12th, 2020 by