Site icon Monday Morning News Network

गिरजा पाड़ा में भयावह अग्निकांड से तृणमूल नेता के तीन वाहन जलकर स्वाहा

रानीगंज । रानीगंज थाना के गिरजा पाड़ा में भयावह अग्निकांड से तृणमूल नेता के तीन वाहन जलकर स्वाहा हो गई। बिते रात को गिरजा पाड़ा तृणमूल के पार्टी कार्यालय एवं उप-प्रधान बल्लापुर पंचायत सिधानमंडल के पार्टी कार्यालय एवं घर में आग लगने से उनके तीन वाहन जलकर खाक हो गया।

विधान मंडल ने बताया कि पास में ही बिचाली का ढेर था लगता है, शॉर्ट सर्किट से ही या आग लगी है। आग लगने की घटना सेतिया अपरा तफरी मच गई घटना की खबर मिलते ही रानीगंज ने दमकल के दोवाहन घटना स्थल पर पहुँचे आग को नियंत्रित किया। हालांकि इस घटनाक्रम को लेकर बल्लवपुर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही हैं।

Last updated: दिसम्बर 26th, 2020 by Raniganj correspondent