Site icon Monday Morning News Network

कमिश्नरेट क्षेत्र में लगाये जायेंगे तीन हजार सीसीटीवी कैमरा : पुलिस आयुक्त

एक हज़ार सीसीटीवी कैमरा लाईव फीड देंगे, सभी एंट्री पॉइंट पर नंबर प्लेट रीडर कैमरा लंगेंगे

आसनसोल : अपराध को नियंत्रण में और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के उद्देश्य को लेकर कमिश्नरेट क्षेत्र में तीन हजार सीसीटीवी कैमरा लगाने की परियोजना तैयार की गई है. यह परियोजना सरकारी और पुलिस पब्लिक पार्टनशिप के जरिये सफल बनाने का खाका तैयार किया गया है. तीन हजार सीसीटीवी कैमरा में से एक हजार कैमरा लाईव फीड देने वाले होंगे.

कमिश्नरेट क्षेत्र में फिलहाल ढ़ाई सौ सीसीटीवी कैमरा विभिन्न जगहों पर लगे है. जिसमें 70 कैमरा लाईव फीड देते हैं. पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि कमिश्नरेट क्षेत्र में सभी एंट्री पॉइंट पर नंबर प्लेट रीडर (एनपीआर) कैमरा लगाने का प्रावधान रखा गया है. इससे कमिश्नरेट क्षेत्र में दाखिल होने वाली और यहाँ से बाहर निकलने वाली हर वाहन का नम्बर पुलिस के पास उपलब्ध होगा. हाई टेक्नालॉजी के इस युग में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा की भूमिका काफी अहम हो गयी.

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने अनेकों बड़े-बड़े मामलों का खुलासा किया. सीसीटीवी फुटेज को साइंटिफिक एविडेन्स के रूप उपयोग कर पुलिस अनेकों अपराधों का खुलासा किया और अपराधी को सजा हुई.

पुलिस आयुक्त सिंह ने बताया कि बुदबुद से लेकर सालानपुर तक पुलिस कमिश्नरेट का जो इलाका है. यह काफी बड़ा है. इस पूरे इलाके में 24 सों घंटा निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा का रोल काफी अहम है. पूरे इलाके में सीसीटीवी लगने से अपराध पर काफी अंकुश लग जायेगा. इस मुद्दे को लेकर पूरे इलाके की सर्वे करने के बाद तीन हजार सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है. यह सारा कैमरा सरकारी और पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप स्तर से लगाये जायेंगे. इस परियोजना की डीपीआर तैयार की गयी है. डीपीआर सरकार को कुछ दिनों में भेज दिया जाएगा.

पहले भी लगाए गए थे सीसीटीवी कैमरा

इससे पहले भी कमिश्नरेट में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था लेकिन उनमें से अधिकतर शोभा की वस्तु बने हुये हुये हैं ।

Last updated: सितम्बर 10th, 2019 by Rishi Gupta