लोयाबाद पुलिस ने तीन डीजल चोर को हिरासत में लिया है। तीनों सेंदरा 5 नंबर का रहने वाला बताया जा रहा। तीनों पर 450 लीटर डीजल चोरी करने का आरोप है। बाँसजोड़ा कांटा के पास खड़ी पाँच वाहनों को निशाना बनाया गया है। इसमें एक ट्रक व चार हाइवा है। वाहनों से
JH10 AK 8328 से 60 लीटर JH10AP 7617 से 50 लीटर, JH10AN 6561 से 50 लीटर JH 02AF 5077 से 70 लीटर JH10 V 0525 से 220 लीटर
चोरी कर वाहन का टैंक ही खाली कर दिया गया।पकड़े गए लोग सभी पहले से भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि सभी वाहन कांटा के पास खड़ी थी। रात में जब सभी वाहन के चालक नींद में थे तो,फायदा उठाते हुए डीजल पर हाथ साफ कर लिया। सुबह हुई तो सभी को लूट जाने का एहसास हुआ। कहा जा रहा है कि सभी वाहन मालिकों ने पुलिस से घटना की शिकायत की है। पुलिस अपने सूत्र से आरोपियों तक पहुँचकर तत्काल कार्यवाही करते हुए। फिलहाल तीन लोगों को पकड़ लिया है।
लोयाबाद में डीज़ल चोरी का सिंडिकेट पुरानी है। आज भी आधा दर्जन अवैध डीज़ल के कारोबार से जुड़े हुए लोग यहाँ मिल जाएँगे। ऑटो व प्राइवेट वाहन वाले को सस्ते दामो पर डीज़ल बेचा जाता है। इस अवैध कारोबार के कारण क्षेत्र में डीज़ल चोरी रुकती नहीं है। इस सिंडिकेट में शामिल सभी लोगों का संबंधित जगहों से बेहतर तालमेल बना हुआ है।