Site icon Monday Morning News Network

जिला परिषद की तीन पद, सभी पदों पर चुनावी दंगल करने लगे उम्मीदवार, भाग एक सुखदेव, दो सुरेश एवं तीन के उम्मीदवार अनिता

जिला परिषद की चुनावी घमा-सान में महादंगल होते दिख रहा है। पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन की सूची प्रकाशित होते ही उम्मीदवारों का चेहरा मतदाताओं के सामने साफ होने लगा है। इसी कड़ी में जिप भाग एक से चुनावी महाकुंभ में चोरदाहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष सुखदेव पासवान, जिप भाग दो से मुखिया सह प्रधान प्रतिनिधि सह प्रेस क्लब संरक्षक सुरेश कुमार साव एवं जिप भाग तीन से विगत तीस वर्षों से समाजसेवा में लगे सीताराम रविदास की पत्नी अनिता देवी प्रबल उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बन गए है। इस संबंध में पासवान, साव एवं अनिता ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से अपने पंचायत का प्रतिनिधित्व बिना किसी भेदभाव सेे करता आ रहा हूँ। कहा पंचायत का सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहा हू।

उन्होंने बताया कि अपने समर्थकों की विशेष आग्रह पर जिला परिषद का चुनाव लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें चुनाव में जिला परिषद के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो निश्चित रूप से पूरे क्षेत्र के विकास में भागीदार बनूंगा। सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर समृद्ध गाँव, पंचायत व प्रखण्ड बनाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के समर्थन से अपने जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हूँ।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अक्टूबर 9th, 2021 by News Desk Dhanbad