Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर के तीन एवं अंडाल के एक पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित

दुर्गापुर न्यूज़। पश्चिम बर्द्धमान जिले में दुर्गापुर इलाके में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर नया रिकॉर्ड तैयार हो रहा है। प्रतिदिन एक-दो कोरोना संक्रमित मरीजों के नए मामले सामने आ रहे हैं।

बताया जाता है कि रानीगंज थाना के पुलिसकर्मी को कोरोना संक्रमित होने के बाद अब कोरोना का धावा दुर्गापुर महकमा क्षेत्र के कोकओवेन और दुर्गापुर में थाना के 3 पुलिस अफसर को कोरोना वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। दुर्गापुर थाना और कोकोओवेन थाना के पुलिस अफसर को तीन-चार दिन पहले बुखार हुआ था । इनका स्वाब की नमूना जाँच के लिए भेजा गया था। गुरुवार को कोरोनावायरस के पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। दोनों पुलिसकर्मी को जिला कोविड-19 सोनाका अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहाँ दोनों पुलिसकर्मी इलाजरत है।

अंडाल थाना के एक पुलिस अधिकारी को कोरोनावायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है

पुलिस आयुक्त सुकेश जैन हुए कोरोना संक्रमण के शिकार

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट सुकेश जैन भी कोरोना के शिकार हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। खबर है कि वे करना के चपेट में आ गए हैं। आयुक्त स्वयं होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। इस खबर के फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।


बता दें कि किसी भी इलाका में कोरोना संक्रमित की खबरें मिलने पर वहाँ पुलिस को ही जाना पड़ता है। इसके अलावा मरीजों के संपर्क में आए लोगों को पहचान कर स्वाब संग्रह कराने के लिए अस्पताल ले जाने का कार्य, सभी कुछ पुलिस को करना पड़ता है। जिसके कारण पुलिस कर्मियों में भय का आलम व्याप्त है।

( निज संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता बुदबुद )

Last updated: जुलाई 24th, 2020 by News Desk Monday Morning