Site icon Monday Morning News Network

नरबलि के लिए युवती को फुसलाने के आरोप में महिला समेत तीन गिरफ्तार

तांत्रिक के फेर में पड़कर नरबलि होने बच गयी युवती । बीते बुधवार को दुर्गापुर में इसी चर्चा का बाजार गर्म रहा । इस मामले में एक महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार भी हुये हैं ।

घटना दुर्गापुर के कोक-ओवेन थाना क्षेत्र के अंगदपुर की है । अंगदपुर के बाउरी पाड़ा की 21 वर्षीय युवती दुर्गापुर महकमा अस्पताल में ठेका श्रमिक के रूप में काम करती है ।

युवती का कहना है कि उसका सुपरवाइज़र कुछ दिनों से एक पूजा में शामिल होने का दवाब बना रहा था । इसके लिए 7 लाख रुपए और ढेर सारे गहने का भी वादा किया था ।  युवती के बार बार मना करने के बावजूद वह उस पर एक तांत्रिक के पूजा में शामिल होने के लिए दवाब बना रहा था । उससे कहा गया कि तांत्रिक के मंत्रों को दुहराना है बस उसके बाद ढेर सारे पैसे मिलेंगे । उनके साथ एक और पुरुष और महिला थी जो युवती पर दवाब बना रहे थे ।

इतने प्रलोभनों के बाद भी युवती जब राजी नहीं हुई तो तीनों मंगलवार की रात युवती के घर पहुँच गए और उसके माता-पिता को प्रलोभन देने लगे । माता-पिता को शक हुआ और पड़ोसियों को बताया तो पड़ोसियों ने मिलकर मिलकर तीनों को घर में बंद कर पुलिस को खबर कर दी ।

पुलिस तीनों को गिरफ्तार करके ले गयी और कोर्ट में चलान कर दिया । पूछताछ में पुलिस को पता चला कि एक आरोपी वहीं के विरभानपुर का रहने वाला है जबकि बाकी के दो नदिया जिले के रहने वाले हैं ।

युवती के परिजनों का आरोप है कि 29 और 30 अगस्त को  कौशिक अमावस्या के दिन वे उनकी बेटी की नरबलि देना चाहते थे ।

क्या है कौशिक अमावस्या

कौशिक अमावस्या वह तिथि है जिस दिन माँ काली ने शुंभ और निशुंभ दो राक्षसों का वध किया था ।  इस दिन तांत्रिक तंत्र साधना भी करते हैं । तारापीठ मंदिर में इस दिन काफी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं । और तांत्रिकों की भी काफी भीड़ रहती है ।

Last updated: अगस्त 29th, 2019 by Durgapur Correspondent