Site icon Monday Morning News Network

मुहर्रम में झंडा लगाते तीन व्यक्ति करंट लगने से झुलसे

29 अगस्त को धनबाद के गोविंदपुर थाना अंतर्गत अमरपुर ईदगाह मोहल्ला में शनिवार रात मुहर्रम का झंडा लगाने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय कुर्बान अंसारी की मौत हो गई । जबकि साहिद अंसारी और रेहान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी अमरपुर के निवासी है। घायलों का इलाज ओम साईं अस्पताल गोविंदपुर में किया जा रहा है। मृतक कुर्बान अंसारी पेशे से टेंपो चालक था । वह अमरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 का वार्ड सदस्य भी था ।

मुहर्रम को लेकर अमरपुर में तैयारियाँ की जा रही है। इसी क्रम में कुर्बान लोहे के पाइप में झंडा लगाकर गाड़ रहा था । इसी दौरान झंडा 11000 वोल्ट की तार के संपर्क में आ गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। उसका शरीर पूरी तरह झुलस गया । उसका साथ दे रहे शाहिद अंसारी एवं रेहान अंसारी भी झुलस गए। घटना की खबर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और तीनों को ओम साईं अस्पताल गोविंदपुर ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने कुर्बान अंसारी को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घटना की खबर सुनकर अमरपुर गायडेहरा समेत आसपास के बड़ी संख्या में लोग ओम साईं अस्पताल जुट गए। हाजी हफीजुद्दीन अंसारी,गुल्लू अंसारी, झामुमो नेता एजाज अहमद, गब्बर अंसारी, मुखिया मोबिन अंसारी, मोइन अंसारी, यूनुस अंसारी, जहीर अंसारी, अंजर आलम पप्पू, मो० सलाउद्दीन, तासीर अली अंसारी, गुलाम कादिर आदि ने इस हादसे पर संवेदना जताई है । मृतक कुर्बान के परिवार में पत्नी दो पुत्र एवं दो पुत्रियाँ हैं। घटना से अमरपुर में मातम का माहौल है।

Last updated: अगस्त 30th, 2020 by Arun Kumar