Site icon Monday Morning News Network

आउटसोर्सिंग गोलीकांड में गिरफ्तार आरोपी ने खोले कई राज , उत्तर प्रदेश से बुलाये गए थे शूटर

लोयाबाद(धनबाद)। सिजुआ क्षेत्र के निचितपुर कोलियरी में वर्चस्व को लेकर हुई खूनी संघर्ष मामले में लोयाबाद पुलिस ने हथियार गोली बम के साथ गिरफ्तार किये तीन लोगों को जेल भेज दिया। बाकी तीन लोगों को इस्ट बसूरिया पुलिस अंकित कांड के आधार पर जल भेज दिया। सभी आरोपी को सोमवार को मौके से दबोचा गया था। गोली कांड में दो थाना लोयाबाद व इस्ट बसूरिया में कांड अंकित किया गया है। युवराज पाठक रवि राय एवं गुलाम रसूल पर दोनों थाना में कांड अंकित किया गया है।

इस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत निचितपुर डेको आउटसोर्सिंग में हुए खूनी संघर्ष मामले में ओपी प्रभारी शमशेर आलम के ब्यान पर युवराज पाठक, रवि कुमार राय, गुलाम रसूल,अनिल सिंह, संजीत सिंह, सुधीर सिंह, बंटी राय, नेपाल उर्फ नेपाल उर्फ शुभम, रवि चौहान, अमर केशरी, रमेश बाउरी, विकास कुमार बाउरी,, शिबलु खां ,गौतम कुमार, डब्लू आलम, रामा सिंह, मिथुन, विकास सहित अन्य के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 504, 506, 307, 353, 427, 25(1b)a/26, 27, 35, 3/4 विस्फोटक अधिनियम में सरकारी काम में बाधा डालने, आर्मस एक्ट, दंगा फैलाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बाँसजोड़ा से हथियार व बम के साथ गिरफ्तार युवराज पाठक, रवि कुमार व गुलाम रसूल नामक युवक के खिलाफ आषुध अधिनियम व आर्मस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया।

कईयों का गर्दन फंसना तय

पकड़े गए लोगों ने पुलिस से आतंक फैलाने के बारे में कई राज खोला है। इसमें आधा दर्जन संदिग्ध को शामिल किया गया। थाना प्रभारी अमित मार्की ने कहा कि जाँच चल रही है। सत्यापन के आधार पर केस में उन लोगों का नाम भी जुड़ेगा और कार्यवाही भी होगी। कहा जा रहा है कि दबंग घराने से जुड़े एक व्यक्ति का नाम भी इस गोली कांड से जुड़ा हुआ है।

उत्तर प्रदेश से बुलाये गए थे शूटर

जेल भेजे गए एक युवक संदेही शूटर बताया जा रहा है। पुलिस की जाँच इस दिशा में भी चल रही है। उसका आपराधिक रिकार्ड का पता लगाया जा रहा है। युवक से इस बारे भी पूछताछ की गई है। युवक को बाँसजोड़ा से बम गोली के साथ पकड़ा गया था। वह यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। शुरूआत में वह सिजुआ मोदीदिह का पता पुलिस को बता रहा था । बाद में आई कार्ड से संदेही शूटर का पता उतर प्रदेश का निकला।

घटना के दूसरे दिन  काफी संख्या में पुलिस बल द्वारा बांसजोड़ा यज्ञशाला के पास पहुँच कर ड्रोन कैमरा से परियोजना और आसपास क्षेत्र की फोटो ग्राफी की गई है।

Last updated: अगस्त 25th, 2020 by Pappu Ahmad