Site icon Monday Morning News Network

सेल एंड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु , आश्रितों को मुआवजा एवं नौकरी की मांग

रानीगंज । रानीगंज के औद्योगिक नगरी मंगलपुर में बीते मध्य रात्रि 12.30बजे श्याम सेल एंड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । जिसमें एक श्रमिक शिवनाथ राम को घायल अवस्था में बाहर निकाल कर दुर्गापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दबे श्रमिकों में 42 वर्षीय रानीगंज के बल्लभपुर बाशिंदा तन्मय घोष, 43 वर्षीय अंडाल के हरिशपुर बाशिंदा दिलीप गोप, बांकुड़ा के पलाशडांगा बाशिंदा 36 वर्षीय शिव शंकर भट्टाचार्य शामिल है। घटना की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किए। दमकल विभाग को सूचना दी गई। लेकिन स्थिति इतना गंभीर था कि दमकल विभाग भी लाचार हो गए।

घटनाक्रम को लेकर उत्तेजना व्याप्त है आश्रितों को मुआवजा एवं नौकरी की मांग की गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के जनप्रतिनिधि सुबह से ही घटनास्थल पर देखे गए। जिसमें प्रमुख रूप से रानीगंज के विधायक तपस बनर्जी रानीगंज टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव, तृणमूल कॉंग्रेस के श्रमिक नेता निर्मल पाल, तृणमूल नेता अभिजीत घटक, माकपा नेता हेमंत प्रभाकर प्रमुख उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 28th, 2021 by Raniganj correspondent