Site icon Monday Morning News Network

जहरीली गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत

हावड़ा : शौचालय निर्माण के लिए सेप्टिक टैंक बनाने के लिए जमीन खोद रहे तीन मजदूरों की जहरीली गैस रिसाव से मौत हो गई। घटना ग्रामीण हावड़ा के आमता-2 प्रखंड की झमटिया ग्राम पंचायत धर्मपोता गाँव की है। यहाँ मंगलवार दोपहर को एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक की खुदाई के दौरान जहरीली गैस रिसाव होने से तीनों मजदूरों की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गया। उसे ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही आमता थाने की पुलिस व दमकल की एक इंजन मौके पर पहुँची और तीनों मजदूरों को बाहर निकाला। मृतकों के नाम शबीर शेख (36), जब्बर शेख(24) और तूफान शेख (20)है।

आमता थाना सूत्रों के अनुसार मजदूरों का घर बीरभूम जिले के नलहाटी में है। पुलिस का कहना है कि कुछ मजदूर धरमपोता गाँव में एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे थे। वे नीचे एक सेप्टिक टैंक की खुदाई का काम कर रहे थे। काम करने के दौरान जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गया, उसका दम घुटने लगा था, उसे बचाने के लिये दो और मजदूरों नीचे उतरे। लेकिन वे भी जहरीली गैस के चपेट में आ गए। जब बहुत देर के बाद भी वे बाहर नहीं निकले तो आमता थाना और दमकल विभाग को खबर दी गई। इसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया। तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक अन्य मजदूर अस्वस्थ हो गया था। उसे अमरागरी विविधर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहाँ वह चिकित्साधीन है। मकान मालिक का कहना है कि सभी मजदूरों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।


संवाददाता : मो0 शमीम, हावड़ा

Last updated: जुलाई 6th, 2021 by News-Desk Asansol