Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल केकेएससी श्रमिक संगठन के पुनर्गठन पर तीन श्रमिक नेताओं ने थामा आईएनटीटीयूसीका दामन

सालानपुर । ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलियरी आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) कोयला श्रमिक संगठन की यूनिट कमिटी पुनर्गठन के अवसर पर सोमवार को तृणमूल कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता सशी भूषण पाण्डेय की अध्यक्षता में केकेएससी श्रमिक संगठन बंजेमारी की पुनर्गठन किया गया, इस अवसर पर एआईंटीयूसी श्रमिक संगठन के नेता प्रकाश पासवान,सर्वण सोनार एवं बाबू मंडल ने आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) कोयला श्रमिक संगठन का झंडा थाम लिया ।

एआईटीयूसी संगठन से आएतीनोंसदस्यों को केकेएससी श्रमिक संगठन एरिया सचिव डी बबलू एवं तृणमूल कॉंग्रेस नेता एसबी पाण्डेय ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया तथा संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई ।

बैठक में सर्वसमती से बंजेमारी आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) कोयला श्रमिक संगठन यूनिट का अध्यक्ष पिनाकी मुखर्जी, प्रहलाद सिंह, उज्ज्वल कर्मकार, तप्पूबाउरी, डी बब्लू एवं सचिव पद के लिए धनंजय सिंह सहित सहसचिव के रूप में मन्नू सिद्दीकी, विजय सिंह, भरत गिरी को प्रभार दिया गया ।

संगठन से जुड़े प्रकाश पासवान को यूनिट अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष सर्वण सोनार को बनाया गया। इस दौरान तृणमूल नेता एसबी पाण्डेयने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता दीदी एवं इसीएल सालानपुर क्षेत्र के लिए विधायक विधान उपाध्याय निरंतर कोयला श्रमिकों की उत्थान की लड़ाई लड़ते रहें है, निजीकरण की दल दल में कोयला खदानों को धकेलने की साजिश को विफल करने की लड़ाई अब भी जारी है, और आगे भी जारी रहेगी ।

कोयला श्रमिक भी अब दृढ संकल्प के साथ आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) कोयला श्रमिक संगठन से जुड़ने लगे है, उनके विश्वास और आस्था तथा हक़ की लड़ाई के लिए तृणमूल सदेव तत्पर रहेगी ।

Last updated: जून 14th, 2021 by Guljar Khan