धनबाद/कतरास। मथुरा से तीन लोगों की शव कतरास पहुँचने की सूचना मिलते ही आज प्रात: बाघमारा विधायक ढुलु महतो ने मृतक के घर पहुँच परिजनों को बंधाया ढांढस ।इस घटना पर उन्होंने दुःख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दिया व हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
ज्ञात हों मथुरा थाना नौहझील क्षेत्र में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी बताया गया है तीनों मृतक ईंट भट्टे पर काम किया करते थे और शराब के सेवन के चलते तीनों की मौत हुई है।थाना नौहझील क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्टे पर भीम पुत्र शरबत बाबरी उम्र 35 वर्ष ,राजकुमार पुत्र शरबत बाबरी उम्र 32 वर्ष, रूपचंद पुत्र सुरेंद्र बाबरी उम्र 30 वर्ष की शराब पीने से मौत हो गयी।
बताया गया है गुरुवार को भट्ठे पर बनी झोपड़ी में दो मजदूर मृत अवस्था में मिले थे। तीसरे की हालत गंभीर थी। तीसरे व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसने दम तोड़ दिया। तीनों के मुँह से झाग निकल रहे थे। रूप चंद, भीम और राजुकमार का था। तीनों मजदूर मलकरा थाना कतरास, जिला धनबाद (झारखंड) के रहने वाले थे।