Site icon Monday Morning News Network

आग कि चपेट में आने से तीन घर हुए जलकर राख, अग्निशामक सेवा प्रखंड स्तर पर नहीं रहने के कारण आग लगी में हजारों रुपये का हो जाता है नुकसान

साहिबगंज। बरहेट प्रखंड अंतर्गत बोढबांध गाँव में आग की चपेट में आने से तीन घर जल कर पूरी तरह से राख हो गए। बता दें की आग की चपेट में उदय मुर्मू, बाबूजी मुर्मू एवं मांझी मुर्मू के घर पूरी से जलकर राख हो गया। एक दूसरे के घरों के संपर्क में रहने के कारण ये तीनों ही घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए।

ग्रामीणों की सहायता से घर में रखे चावल, पशु, घरेलू सामान इत्यदि को किसी तरह से निकाला गया। जबकि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने अपनी जान हथेली पर रखकर आग को बुझाया।

वहीं स्थानीय गाँव के लोगों ने बताया कि हम सब ग्रामीण लोग आग को किसी तरह से काबू कर पाये हैं। लेकिन किसी तरह की कोई भी सरकारी सुविधा नहीं रहने के कारण घर के सारे सामान जल गए हैं। इस आग लगी से घर के चावल, धान, बर्तन, कपड़ा, कच्चा मकान, पूरी तरह से जलकर राख हो गया। ऐसे में जिनके घर में आग लगी है। उन पीड़ित परिवारों ने मदद कि गुहार प्रशासन से लगाई है।

इसी तरह आये दिन बरहेट प्रखंड क्षेत्र में आग लगी की घटना होती रहती है। लेकिन कोई अग्निशामक सेवा प्रखंड स्तर पर नहीं रहने के कारण आग लगी के कारण हजारों -लाखों रुपये का नुकसान हो जाता है। ग्रामीणों ने कहा है कि अग्निशामक सेवा जिला में पड़ा रहता है। जिला से बरहेट प्रखंड की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है। इतनी दूर से गाड़ी आते-आते यहाँ सभी कुछ जलकर राख हो जाता है। खबर लिखे जाने तक बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि सभी को नियमानुसार सहयोग किया जायेगा।

Last updated: मार्च 24th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj