Site icon Monday Morning News Network

अवैध कोयला तस्करी का भंडाफोड़ , खुद जीएम ने जब्त किया तीन हाइवा

सीआईएसएफ व पुलिस के पहरे के बावजूद अवैध कोयला लदे तीन हाइवा को जब्त करने के लिए बीसीसीएल के सिजुआ जीएम आशुतोष द्विवेदी को सड़क पर आना पड़ा। यह बीसीसीएल में अपने आप में एक रिकॉर्ड है । इससे पहले किसी भी बीसीसीएल के अधिकारियों द्वारा अवैध कोयला पकड़ने का रिकॉर्ड दर्ज नहीं है।

20 जून शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बीसीसीएल के सिजुआ जीएम आशुतोष द्विवेदी ने स्वयं तीन अवैध कोयला लदे हाइवा को जब्त किया है । तीनों हाइवा में करीब 6 लाख रुपये का कोयला लोड है, जीएम ने कहा सभी हाइवा को बासदेवपुर कोलियरी से लोड किया गया है।

जीएम ने जोगता थाना क्षेत्र के बेलदरिया के पास एक हाइवा को पकड़ा एवं बाकी दो को पांडेडीह मोड़ पर ओवरटेकिंग कर पकड़ा । जब्त तीनों हाइवा के नंबर इस प्रकार हैं जेएच टेन बीएच फाइव ज़ीरो थ्री वन , जेएच टेन बी भी ज़ीरो थ्री नाइन नाइन , जेएच ज़ीरो नाइन एएम फोर फोर फाइव टू , एक हाइवा भागने में सफल रहा।

जब्त तीनों हाइवा एवं उसके चालक अरशद खान,आरिफ खान,अर्जुन मंडल को तेतुलमारी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामले में बासदेवपुर कोलियरी के पीओ के लिखित शिकायत पर तेतुलमारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सबकी साँठ-गांठ से चलता है सिंडीकेट

जब्त हाइवा में कोयले से संबंधित सभी कागजात जाली पाये गए । हाइवा में कोयला बासदेवपुर कोलियरी का लोड है। कोयले की तस्करी के भंडाफोड़ के बाद सभी पहरेदार की भूमिका पर सवाल उठने लगा है।

सीआईएसएफ, लोडिंग बाबू,पेलोडर मशीन चालक सहित अन्य पहरेदारो की भूमिका जाँच के दायरे में आ चुकी है। जाँच होने से सभी की गर्दन फंसनी तय है। दोपहर में कोयला लोड करने की बात सामने आई है। जब्त सभी हाइवा ट्रांसपोर्टिंग सूची में शामिल नहीं है। कहा जा रहा है कि सूची से बाहर के चार हाइवा सेटिंग के साथ दोपहर के सन्नाटे में बासदेवपुर कोल डिपो में घुसे और कोयला लोड लेकर निकल गए।

जब्त तीनों हाइवा से कनकनी कांटा का फर्जी वे बिल मिला है। जबकि कनकनी कांटा में हाइवा वजन कराने घुसा ही नहीं है। फर्जी कागजात में डीओ नंबर व सीरियल नंबर भी कनकनी कांटा के रिकार्ड से मैच नहीं कर रहा है। इसकी जाँच खुद जीएम द्विवेदी ने कनकनी कांटा जा कर की।

कमीशन का होता है बंदरबाँट

लोयाबाद थाना क्षेत्र से अवैध कोयले की तस्करी में सिंडिकेट के तीन दंगल शामिल है। तीनों का संबंधित बाबुओं , स्थानीय पुलिस,व सीआईएसएफ से जबरदस्त सांठगांठ होती है।

दो दिन पहले भी दो हाइवा से कोयला टपाने की चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि सिंडिकेट के ही दूसरे ग्रुप ने जीएम को सूचना देकर कोयला तस्करी का फंडाफोड़ किया । पकड़वाने वाले सिंडिकेट ने किसी पुलिस अधिकारी या सीआईएसएफ को इसलिए सूचित नहीं किया कि सबकी भूमिका संदिग्ध है।

एक हाइवा कोयला टपाने में स्थानीय दबंग ,सीआईएसएफ, बाबुओ,एवं पुलिस में मोटी रकम का बंदरबाँट होता है। जानकार की माने तो एक हाइवा में करीब दो लाख रुपये का कोयला होता है जिसे आधी कीमत पर भट्टे में बेचा जाता है। कोयला तस्कर प्रत्येक हाइवा पर सबको कमीशन बाँटकर खुद 50 हजार रुपए की कमाई करता है। सप्ताह में तीन दिन भी तस्करी में सफलता पा ली तो महीने की 20 से 25 लाख रुपये पर हाथ साफ जरूर कर लिया करता है।

पाँच हाइवा पहले भी हो चुकी है ब्लैक लिस्ट

मई 2020 में पाँच हाइवा को संदिग्ध मानते हुए पाँचों को ब्लैकलिस्टेड किया था। तब इसमें से एक हाइवा कोयला लोड कर मुनीडीह जाने की बजाय रुट बदल कर तेतुलमारी पहुँच गया था। खबर फैलने के बाद हाइवा फिर मुनीडीह जा पहुँचा। तभी बीसीसीएल ने पाँच हाइवा को ब्लैक लिस्टेड कर दिया।

बासदेवपुर कोयलरी से कोयले की तस्करी में तस्करों को स्थानीय पुलिस, कोलियरी के कुछ बाबू , एवं सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होने के आरोप हैं। ऐसा इसलिए कि यदि संरक्षण प्राप्त नहीं है तो फिर ये कैसे संभव है कि दिन के उजाले बिना सूची वाले हाइवा डिपो में घुसते हैं और कोयला लोड करके निकल जाते हैं । इन तस्करों को किसी सुरक्षा अधिकारी या अन्य कर्मी ने नहीं बल्कि स्वयं जीएम ने पकड़ा है वह भी गुप्त सूचना देने के बाद , भला हो गुप्त सूचना देने वाले का जिसने पुलिस और सीआईएसएफ़ को न बता कर सीधे जीएम को बताया ।

इसका एक मतलब यह भी है कि गुप्त सूचना देने वाले को जीएम का संपर्क नंबर मालूम था या उसने कहीं से पता किया था । जो भी हो गुप्त सूचना देने वाले को पुरस्कृत किया जाना चाहिए ताकि और लोग भी इस बीसीसीएल की मदद के लिए आगे आयें ।

इस संबंध में बीसीसीएल, सिजुआ क्षेत्र के जीएम आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि बासदेवपुर से कोयला लोड किया गया। चार अवैध हाइवा कोयला लेकर निकलने की सूचना थी पर तीन ही पकड़ में आया है। सभी में कागज़ात जाली मिली है। सभी पर एफआईआर करने की तैयारी हो रही है।

वीडियो देखें

Last updated: जून 22nd, 2020 by Pappu Ahmad