Site icon Monday Morning News Network

करमा पर्व की शुरूआत के लिए बालू लाने गयी तीन बच्चिंयों की डैम में डूबने से मौत

गिरिडीह। देवरी थाना क्षेत्र के गादिकला गाँव में डैम में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि करमा पर्व की शुरुआत करने के लिए बालू लाने के लिए गईं थी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालू निकालने के लिए तीनों बच्ची एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर डैम में उतरी थी। गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण सबसे पहले रेणु गहरे पानी में डूबने लगी। आपस में अपना हाथ पकड़े होने के कारण तीनों एक-एक कर के गहराई में खिंचाते चली गई।

मृतक की पहचान त्रिभुवन यादव की 16 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, इनके भतीजे किशोर यादव की 15 वर्षीय बेटी रेणु कुमारी व लक्ष्मण स्वर्णकार की 17 वर्षीय बेटी मुनिता कुमारी के रूप में हुई है। इसमें दो बुआ-भतीजी और एक पड़ोस की युवती थी। घटना के एक घंटे के बाद तीनों यवतियों का शव डैम से बाहर निकाला गया।

Last updated: सितम्बर 10th, 2021 by Arun Kumar