Site icon Monday Morning News Network

बरटांड से तीन फर्जी रिकवरी एजेंट एसडीएम के हत्थे चढ़ा आरोपी कंपनी का एजेंट बता सिंदरी के परमेश्वर टुडू से मांग रहा था लोन की किस्त

धनबाद। शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बरटांड के समीप से तीन फर्जी रिकवरी एजेंट को दबोचा। पकड़े गए आरोपी गजराज एशोसिएट बजाज ऑटो कंपनी का रिकवरी एजेंट बता एक व्यक्ति से उनके बाइक का लोन के एवज में दस हजार 500 रु की क़िस्त अदा करने का दबाव बना रहे थे।

क़िस्त की रकम नहीं देने पर उक्त तीनों आरोपी बाइक छीन कर भागने की कोशिश में थे तभी भुक्तभोगी परमेश्वर टुडू ने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित किया। सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस बल के साथ बरटांड पहुँचकर तीनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उक्त आरोपियों ने उक्त कंपनी का एजेंट होने का कोई प्रमाण नहीं दिखा सके। तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में धनबाद थाना भेज दिया गया है। भुक्तभोगी सिंदरी निवासी परमेश्वर टुडू ने बताया वे अपनी 8 साल कि बीमार भतीजी का इलाज कराने एसएन एमएम सीएच आये थे।

घर वापसी के दरम्यान उक्त युवकों ने जबरन बाइक रुकवाकर लोन की क़िस्त की रकम देने का दबाव बनाने लगे। रकम नहीं देने पर जबरन बाइक ले जा रहे थे। परमेश्वर ने बताया उनकी बाइक की पूरी क़िस्त पूर्व में ही जमा कर चुके है इसके बाउजूद किस्त की रकम मांगी जा रही थी। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया शहर में फर्जी रिकवरी एजेंट बनकर लोगों को ठगे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। आज पुनः इस तरह का मामला सामने आने पर फौरन कार्यवाही की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2021 by Arun Kumar