Site icon Monday Morning News Network

सलानपुर : आदिवासियों की उत्थान हेतु आयोजित 3 दिवसीय आदिवासी मेला

सालानपुर। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की पहल पर आदिवासियों की उत्थान हेतु आयोजित 3 दिवसीय आदिवासी मेला-2019 शनिवार को सालानपुर ब्लॉक के उत्तररामपुर जीतपुर पंचायत स्थित घीयाडोभा फुटबॉल मैदान आयोजित हुआ।

आदिवासियों को सरकारी लाभ एवं योजनाओं की जानकारी के लिए आयोजित किया गया मेला

सालानपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तपन सरकार तथा जीतपुर प्रधान तापस चौधरी की अगुवाई में आयोजित इस मेला में आदिवासियों को सरकारी लाभ समेत योजना सबंधी जानकारी हेतु दर्जनों स्टॉल लगाई गई है। जिसमें मुख्य रूप से जाति प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, लोक अदालत, स्वास्थ्य शिविर, एसएचजी, कृषि, आदि विषयों पर थी । कार्यक्रम में बतौर अतिथि पश्चिम बर्द्धमान अतिरिक्त जिला अधिकारी प्रशांत मंडल, आसनसोल महकमा शासक प्रलय रॉय चौधरी, बराबानी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद सभापति सुभद्रा बाउरी, तथा एसीपी सुबीर कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आम जनता के लिये जन्म से मृत्यु तक कि योजनाएँ चलाई जा रही है : विधान उपाध्याय

विधायक विधान उपाध्याय ने कहा पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आम जनता के लिये जन्म से मृत्यु तक कि योजनाएँ चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा राज्य भर में आदिवासी मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आदिवासी समाज से परस्पर वार्तालाप और संवाद हो सके उनके उठान हेतु जरूरी योजनाओं को बनाया जा सके। सरकार द्वारा आदिवासी नृत्य उत्थान के लिए भी कलाकारों को मानदेय दिया जा रहा है। साथ ही बेरोजगार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

आदिवासी परिवार को बकरी वितरण किया गया

मंच पर अतिथियों द्वारा पशुपालन योजना के माध्यम से दर्जनों आदिवासी परिवार को बकरी वितरण किया गया, साथ ही दो दर्जन लोगों को वृद्धा पेंसन समेत 50 छात्रों को स्कॉलरशिप कार्ड प्रदान, किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड समेत किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया। मौके पर सालानपुर कृषि अधिकारी चंदन कोनार, जिला परिषद कार्याध्यक्ष मो०अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुणी कर्मकार घासी, पूर्व जिला परिषद सभापति विश्वनाथ बाउरी, रूपनारायणपुर प्रधान रानू रॉय, सामडीह प्रधान जनार्दन मंडल, रूपनारायणपुर फांड़ी इंचार्ज सिकंदर आलम, कल्याणेश्वरी फांड़ी इंचार्ज पलाश मंडल अन्य विशिष्ट अतिथिगण मौजूद रहे।

Last updated: जनवरी 13th, 2019 by Guljar Khan