Site icon Monday Morning News Network

स्वच्छ एवं सुजल गाँव को लेकर चल रहे तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन

जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ एवं सुजल गाँव को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल मधुपर के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षुओं को मधुपुर प्रखण्ड के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गाँव का भ्रमण कराया गया। जहाँ पाँच समूहों में बाँटकर सुरक्षित पेयजल आपूर्ति, ओडीएफ स्थायित्व, ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन, सहायक गतिविधियों पर चल है कार्यों का जायजा लेकर पूरे गाँव की कार्ययोजना तैयार की ।

पँचायत भवन के पास मुखिया और ग्रामीणों के समक्ष सभी समूहों ने कार्ययोजना को विस्तार से रखा। क्षेत्र भ्रमण के बाद प्रशिक्षण स्थल में सभी प्रमाण पत्र दिया गया।

इस मौके पर कार्यपालक अभियंता अरविंद मुर्मू ने कहा कि स्वच्छ एवं सुजल गाँव के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायत स्तर पर होना है इसलिये सभी तैयार रहें। 70 लोगों के बैच में मारगोमुण्डा ,मधुपुर और सारठ के प्रतिभागी शामिल हैं। प्रशिक्षण के तीसरे दिन बुधवार को सभी प्रतिभागियों को गोविंदपुर पँचायत के गोविंदपुर गाँव में क्षेत्र भ्रमण हेतु ले जाया गया।

जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक और परामर्शी रीना टोप्पो ने स्वच्छ और सुजल, जलजीवन मिशन, जल संरक्षण और जलापूर्ति प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया। पाठक ने बताया कि सुजल गाँव के तहत वर्ष 2024 तक हर घर में नल के जरिये स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुँचाने का लक्ष्य है।

इसीतरह स्वच्छ गाँव के तहत खुले में शौच से मुक्त की स्थिति को लगातार बनाये रखने, स्वच्छता के प्रति लोगों में जनजागरण फैलाने के लिए लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

9 से 11 जनवरी तक मधुपर और सारठ प्रखण्ड के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पूरे माह पाँच चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण को सफल बनाने में संजय कुमार ,प्रखण्ड समन्वयक नवल वर्मा और पलटू दास ने सहयोग दिया।

Last updated: जनवरी 8th, 2020 by Ram Jha