Site icon Monday Morning News Network

दूसरे दिन धीमा पड़ा हड़ताल , सोनपुर बाजारी में 60 फीसदी हुआ उत्पादन , मधाईपुर रहा बंद

कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन पांडेश्वर क्षेत्र के विभिन्न कोलियरियों में प्रथम दिन की अपेक्षा श्रमिकों की उपस्थिति ज्यादा रही । खुट्टाडीह ओसीपी में प्रथम दिन हड़ताल असरदार होने के बाद दूसरे दिन कम असर देखा गया । मधाईपुर कोलियरी दूसरे दिन भी पूरी तरह बन्द रही। मदारबनी कोलियरी में केकेएससी के नेता बीडी विश्वकर्मा के नेतृत्व में श्रमिकों ने दूसरे दिन भी कोयला उत्पादन किया । क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ने बताया कि हड़ताल के दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा ज्यादा श्रमिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है और कार्य किया ।

सोनपुर बाजारी परियोजना में हड़ताल का आंशिक असर देखने को मिला कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय ने बताया कि विभागीय खनन पर थोड़ा असर पड़ा है लेकिन पैच खदानों में सामान्य दिनों की तरह कोयला उत्पादन होता रहा और 60 प्रतिशत उत्पादन और प्रेषण कार्य हुआ।

झांझरा क्षेत्र में प्रथम दिन थ्री-फोर में हड़ताल का व्यापक असर के बाद प्रबंधन ने रात्रि पाली में ठेकेदार श्रमिकों से कार्य कराया जबकि प्रथम दिन के अपेक्षा दूसरे दिन झांझरा क्षेत्र में श्रमिकों की उपस्थिति में बढ़ोत्तरी देखी गयी ।

पाण्डेश्वर क्षेत्र में हड़ताल के दूसरे दिन भी सभी कोलियरियों में श्रमिकों की उपस्थिति शत प्रतिशत नहीं देखी गयी । एचएमएस नेता अनिरुद्ध सिंह ,सीटू नेता पन्नालाल बनर्जी ,एटक नेता आरएस यादव ,बीएमएस नेता दिवेन्दू चटर्जी ,समेत केंद्रीय मजदूर संगठनों के नेता और उनके समर्थक हड़ताल में रहते हुए हड़ताल को सफल बनाने की अपील श्रमिकों से करते दिखे ।

हड़ताल के समर्थन में रैली करते हुये इफ़्टु समर्थक

मजदूर संगठन ईफ़टू के तरफ से केंद्रीय मजदूर संगठनों द्वारा कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल के समर्थन में हरिपुर में कन्हैया बर्नवाल के नेतृत्व में जुलूस भी निकाला गया ।

इस अवसर कन्हैया बर्नवाल ने कहा कि दमनकारी केंद्र सरकार को सबक सिखाने के लिये श्रमिकों के साथ जनता को भी सड़क पर उतरना होगा तभी इस दमनकारी केंद्र सरकार से मुक्ति मिलेगी ।

Last updated: जुलाई 3rd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent