Site icon Monday Morning News Network

निंघा में चंद्रवंशी महासभा द्वारा तीन दिवसीय पूजन एवं हवन, भोज का कार्य सम्पन्न

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा बर्धमान जिला संगठन शाखा निघा के अध्यक्ष श्री संजय राम चंद्रवंशी एवं उनके पिता श्री नन्दलाल राम चंद्रवंशी द्वारा स्थान निघा कोलियरी इमली धोरा पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को संतोषी माँ का पूजन शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ एवं रविवार को हवन एवं बालक भोजन का आयोजन किया गया।

चंद्रवंशी महासभा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे

इस आयोजन में मुख्य रूप से उपथित थे बर्धमान जिला अध्यक्ष हीरा सिंह चंद्रवंशी, जिला महामंत्री अशोक कुमार चंद्रवंशी, जिला सचिव अशोक राम चंद्रवंशी, नारायण राम चंद्रवंशी, न्यू केंदा के शाखा अध्यक्ष उमेश राम चंद्रवंशी, बराकर शाखा युवा अध्यक्ष मुकेश रवानी चंद्रवंशी, सचिव जितेंद्र रवानी चंद्रवंशी, नियामतपुर शाखा के सचिव शम्भू रवानी चंद्रवंशी, बर्नपुर शाखा के अध्यक्ष नरेश राम चंद्रवंशी , सचिव शिवकुमार राम चंद्रवंशी एवं निघा शाखा के भागीरथ राम चंद्रवंशी, शंकर राम चंद्रवंशी, जनार्दन प्रसाद, दिलीप राम चंद्रवंशी, रामजी चंद्रवंशी, मूरत सूरज सोनू विशाल आकाश गणेश एवं समस्त चंद्रवंशी परिवार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 19th, 2018 by News-Desk Andal