Site icon Monday Morning News Network

जैक की 3 दिवसीय कोलइंडिया हड़ताल पहले दिन सलानपुर में 50 फीसदी  सफल रही 

कोयला लोड करते हुये मजदूर

सालानपुर । कोल इंडिया के निजीकरण के विरोध में विभिन्न श्रमिक संगठनों ने 2 जुलाई से तीन दिवसीय हड़ताल पर उतरे हैं । हड़ताल के पहले दिन 2 जुलाई गुरुवार को सालानपुर के मोहनपुर, बनजेमीहारी और अन्य कोलियरियों में ईसीएल कर्मियों का 50 फीसदी समर्थन रहा ।

सभी श्रमिक संगठनों ने एफडीआई का विरुद्ध अपना विरोध जताया परन्तु राज्य सत्ता रूढ़ पार्टी की आईएनटीटीयूसी(केकेएससी) श्रमिक संगठन के एरिया सचिव डी बबलू पाल ने कहा कि हम लोग एफडीआई के विरूद्ध है पर कोलियरी के कार्य को बाधित बिना किए हमलोग विरोध करेंगे।

बन्द के समर्थन में सीएमएस(एआईंटीयूसी) संगठन सचिव शैलेन्द्र सिंह ने दावा किया कि बन्द कारगर रहा और सरकार को झुकना होगा।

टीएमसी नेता एसबी पांडेय ने कहा कि बन्द करने से हमारा ही नुकसान होगा, इसलिए हमलोग कोलियरी बन्द ना करके कोलियरी को और अधिक गति से चला कर विरोध जताएंगे।

Last updated: जुलाई 2nd, 2020 by Guljar Khan