Site icon Monday Morning News Network

तीन दिवसीय स्वर्गीय माणिक उपाध्याय और स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की पहल पर देंदुआ क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को तीन दिवसीय स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन लेफ्ट बैंक प्रायमरी स्कूल फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। खेल का उदघाटन तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय तथा जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान व सलनपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर ब्लॉक आईएनटीटीयुसी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
उदघाटन के पूर्व राष्ट्रीय ध्वज एवं तृणमूल पार्टी के ध्वजारोहण कर स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई।इसके अलावा अतिथियों ने मैदान में जाकर खिलाडिय़ों का विशेष उत्साहवर्धन किया। सालानपुर प्रखंड एवं चितरंजन की कुल 16 टीमों ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया है।16 टीमों को ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में बांटा गया।ग्रुप-ए की 8 टीमों ने पहले दिन मैच खेला। पहला मैच सालानपुर पंचायत बनाम अचडा पंचायत के बीच खेला गया जिसमें सलनपुर पंचायत की जीत हुई, और दूसरा मैच देंदुआ पंचायत लेफ्ट बैंक रिद्धि सिद्धि क्लब बनाम फुलबेडिया बोलकुंडा पंचायत के बीच खेला गया जहां देंदुआ पंचायत ने जीत हासिल की। तीसरा मैच सालानपुर प्रखंड बनाम चितरंजन-3 के बीच हुआ जिसे सालानपुर प्रखंड ने जीता, चौथा मैच रूपनारायणपुर पंचायत बनाम समड़ीह पंचायत के बीच हुआ जिसमें रूपनारायणपुर पंचायत ने जीत हासिल किया।साथ ही क्वार्टर फाइनल मैच चार विजयी टीमों के बीच खेला गया ग्रुप-ए से। क्वार्टर फाइनल में पहला मैच आयोजित किया गया। जिसमें सालानपुर ब्लॉक बनाम सालानपुर पंचायत के बीच खेला गया। मैच को सालानपुर ब्लॉक द्वारा जीता गया। साथ ही दूसरा मैच देंदुआ लेफ्ट बैंक रिद्धि सिद्धि क्लब बनाम रूपनारायणपुर पंचायत के बीच खेला गया, जिसमें रूपनारायणपुर पंचायत की जीत हुई। सेमीफाइनल में ग्रुप-ए की शीर्ष दो टीमें रूपनारायणपुर पंचायत और सालानपुर ब्लॉक हैं। खेल में प्रथम पुरस्कार 25,000 रुपए और कप और दूसरा पुरस्कार 20,000 रुपए और एक कप है। एवं विभिन्न व्यक्तिगत पुरस्कार भी सामिल हैं। मौके पर पंचायत समिति उपाध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, तृणमूल नेता मोबिन खान, रामचंद्र साव, विजय सिंह, बिलटू साव सहित 11 पंचायत प्रधान और उप प्रधान समेत सभी ब्लॉक के तृणमूल नेता भी उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2023 by Guljar Khan