सिंदरी विधानसभा अंतर्गत बलियापुर के धारदाह में तूफ़ान स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष रमेश टुडू शामिल हुए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया। जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के खेल का आयोजन करना अपने आप में काबिले तारीफ है। क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उसे निखारने की जरूरत है।
उन्होंने खेल के महत्त्व पर प्रकाश डाला और खिलाड़ियों को सच्चे खिलाड़ी भावना में खेल खेलने की सलाह दी और अंत में विजय एवं उप विजय टीम को पुरस्कृत किये। इस समारोह में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडु, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र किस्कु, ईश्वर मरांडी, भुवन रवानी, लाल मोहन महतो, सूरज कांत सोरेन, टार्जन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।