Site icon Monday Morning News Network

लूटकांड में शामिल तीन अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, लूटकांड में शामिल तीन अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मैनेजर से लूटी गई 1 लाख 13 हजार रुपया अपराधियों के पास पुलिस ने किया बरामद, 20 मई को भूली में हुई थी लूट की वारदात

घात लगाए बैठे अपराधियों ने हमला बोल रुपया छीना

डीएसपी मुकेश कुमार ने आज अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी । बैंक मोड़ भूली थाना कांड संख्या 132/19 में लूटपाट करने वाले तीन अपराधी आर्यन कुरेशी रिजवान खान मोहम्मद गोलू उर्फ इरशाद तीनों अपराधी भूली के ही रहने वाले हैं।

लोन की किस्त इकट्ठा कर निकल रहे थे मैनेजर

दिनांक 20 मार्च को दोपहर समय करीब 3:00 बजे भारत फाइनेंस इंक्लूडन के मैनेजर ललन कुमार राय भूली क्षेत्र के रहमतगंज सेंटर से लोन का किस्त  इकट्ठा कर अपने मोटरसाइकिल ग्लैमर से आगे बढ़े वैसे ही घात लगाए इन तीनों अपराधियों ने मोटरसाइकिल के आगे आकर तथा पैर द्वारा मोटरसाइकिल पर लात मार दिया । जिससे मैनेजर ललन कुमार राय गाड़ी सहित जमीन पर गिर गए। इस दौरान आर्यन कुरेशी उर्फ वांटेड ने चाबी लेकर डिक्की खोल कर कलेक्शन का कुल रकम करीब (₹123242) एक लाख बातिश हज़ार दो सौ बयालीस रुपया निकालकर सभी भाग निकले । साथ में सैमसंग कंपनी का टैब जो काले रंग के बैग में रखा था, वह भी लेकर भाग गए।

24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

 घटना की सूचना भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार द्वारा मामले की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई । ओपी प्रभारी द्वारा बनाई गई टीम द्वारा घटना के महज 24 घंटे के अंदर गुप्त सूचना के आधार पर तीनों नामजद अभियुक्तों को पण्डारपाला काली मंदिर नदी किनारे झाड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों को घेरा और दौड़ाकर पकड़ा। जिससे लूट की की गई रकम बरामद कर ली गई। अपराधियों के पास से रुपए के अलावा गांजा चिलम, गांजा का पुड़िया  भी बरामद किया गया ।
थाना प्रभारी द्वारा टीम में थाना प्रभारी चंदन कुमार सहायक अवर निरीक्षक अमरजीत भारद्वाज सहायक अवर निरीक्षक रघुनाथ बिरवा अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह टीम में शामिल थे
Last updated: मई 22nd, 2019 by Pappu Ahmad