Site icon Monday Morning News Network

ढाई बजे रात तीन अपराधी लोयाबाद पहुँचा पुलिस देख चलाने लगे पत्थर

loyabad police station

लोयाबाद में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए केंदुआ से अपराधी आता हैं। इस बात का खुलासा रविवार की रात में उस समय हुआ जब रात में सक्रिय पुलिस की नज़र एक कार पर सवार अपराधियों पर पड़ी। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए की गई कोशिश नाकाम हो गई और अपराधी जान पर खेलते हुए पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।

लोयाबाद में बढ़ी चोरी को रोकने के लिए मोड़ पर थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू और दरोगा दीवाकर वर्मा मुस्तैदी से गश्ती कर रहे तथा एकड़ा में पुलिस रात्रि गश्ती दल था कि इसी बीच रात करीब ढाई बजे एक अल्टो कार पर सवार तीन अपराधी मोड़ पर पहुँचा । पुलिस को मुस्तैद देख कर तेजी से थाना के तरफ बढ़ा। पुलिस को शक होने पर वह उसके पीछा करने के लिए आगे बढ़ा कि अपराधी अपनी कार को घुमा कर लोयाबाद छः नंबर के रास्ते में घुस गया। पुलिस को पीछा करते देख अपराधी अपनी कार को घुमा कर केंदुआ की ओर भाग खड़ा हुआ। थाना प्रभारी ने गश्ती कर रही कर पुलिस को मोबाईल पर जानकारी देते हुए उक्त कार को रोकने को कहा। पेट्रोलिंग पुलिस ने उक्त कार को रोकने के लिए अपने वाहन को आड़े तिरछा कर सड़क के बीचोंबीच खड़ा कर दिया। पुलिस ने कार को इशारा किया लेकिन अपराधियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बायें तरफ से भाग खड़ा हुआ।

यदि थोड़ी सी चुक हो गई होती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी। इस दौरान अपराधियों ने कार के अंदर रखे पत्थर भी चलाया। एकड़ा के दो तीन लोगों के आवास की छत पर भी पत्थर गिरा। पुलिस द्वारा कार पर डंडे भी फेंका गया लेकिन इसके बावजूद अपराधी भागते रहे। जान बचे तो लाख उपाय सोंच कर अपराधी ऐसा भागा कि पुलिस देखते रह गई। पुलिस का कहना है कि इस बार अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आये थे।

Last updated: जनवरी 4th, 2021 by Pappu Ahmad