Site icon Monday Morning News Network

बीरभूम जिला के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज को दुर्गापुर के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया गया

अब तक ग्रीन जोन रहा बीरभूम जिले में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से वह ग्रीन जोन श्रेणी से हट गया है। तीनों मरीजों को शनिवार को कांकसा थाना अंतर्गत मलानदिघी स्थित सनाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती किया गया।

घटना के बारे में पश्चिम बर्द्धमान जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी देवाशीष हालदार ने बताया कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट महकमा अंतर्गत मल्लारपुर थाना इलाके के झिकटा ग्राम के तीन लोग कैंसर के इलाज करवा कर मुंबई से आए थे ।

प्रशासन को सूचना मिलने के बाद तीनों लोगों को मल्लारपुर के किसान मंडी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। तीनों मरीजों को रक्त और स्वाब जाँच करने हेतु 27 अप्रैल को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था। तीनों लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए ।

इस रिपोर्ट की खबर सुनते ही बीरभूम जिला के लोगों में आतंक मच गया तीन लोगों में दो महिला और एक पुरुष बताया गया है। तीनों लोगों को दुर्गापुर के कोविड 19 अस्पताल में शनिवार को भर्ती किया गया । जहाँ उनकी चिकित्सा चल रही है।

इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से अब तक जो बीरभूम जिला ग्रीन जोन के रूप में अपने को बचाए हुए था, अब उक्त जिला भी कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिलने से स्वयं को नहीं बचा पाया।


(संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता , बुदबुद-दुर्गापुर )

Last updated: मई 2nd, 2020 by News Desk Monday Morning