Site icon Monday Morning News Network

केन्दुआ मछली पट्टी में बम फटने से तीन बच्चे बुरी तरह घायल

कोयला राजधानी धनबाद में दिन दहाड़े हुए बम धमाके में तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए है। जिनका इलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच में चल रहा है।बताया जा रहा है कि ये तीनों बच्चे खेल रहे थे, उसी दौरान झाड़ी में पड़े एक डब्बे को उन्होंने खोल दिया, जिससे वहाँ जोरदार धमाका हो गया।


फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार केंदुआडीह थाना क्षेत्र के मछली पट्टी निवासी अजय हाड़ी का 9 वर्षीय पुत्र बादल, स्वर्गीय शिवू हाड़ी का 10 वर्षीय पुत्र दिनेश और बजरंगी तूरी का 10 वर्षीय पुत्र विवेक पास ही कांचा खेल रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों में एक टिन का डब्बा पड़ा था। जो सेलो टेप से पूरी तरह पैक किया गया था। जिज्ञासा वश बच्चों ने उस टिन के डब्बे को खोल दिया। डब्बा खुलते ही जोरदार धमाका हुआ। जिससे तीनों बच्चे घायल होकर गिर पड़े। वहीं बम के धमाके को सुन आसपास के लोग मौके पर पहुँचे। जिसके बाद तीनों बच्चों को तत्काल केंदुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।घायल तीनों बच्चों में 10 वर्षीय विवेक गंभीर बताया जा रहा है। जिससे तत्काल रेफर कर एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया। कुछ समय बाद प्राथमिक इलाज के बाद बाकी दोनों बच्चों को भी बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची केंदुआडीह पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर मामले की जाँच में जुटी है। वहीं दिनदहाड़े हुई इस बम धमाके से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।वही इस मामले की जानकारी लेने और घायल बच्चों के परिजनों से मिलने धनबाद विधायक राज सिन्हा धनबाद  पीएमसीएच पहुँचे।

Last updated: फ़रवरी 1st, 2021 by Arun Kumar