Site icon Monday Morning News Network

किराया वृद्धि को लेकर हड़ताल की धमकी अब नहीं चलेगी, बढ़ेगी परिवहन सेवा में सरकार की भागीदारी -मेयर जितेन्द्र तिवारी

साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एस.बी.एस.टी.सी.) द्वारा आसनसोल के उषाग्राम में लगाये गये ‘सूचना संग्रह केंद्र’का उद्घाटन मुख्य अतिथि आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी, एसबीएसटीसी चेयरमैन रि. कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं डीएम पूर्णेंदु मांझी ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल में कियोस्क बनने से यहाँ के लोगों को काफी सुविधा होगी। दस साल पहले एसबीएसटीसी की स्थित चिंताजनक थी। राज्य के पास अपनी परिवहन व्यवस्था है इसका पता ही नहीं चलता था। लेकिन ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद परिवहन सेवा का कायाकल्प हुआ। आज निजी बस सेवा को एसबीएसटीसी टक्कर दे रहा है।

उन्होंने कहा कि कर्नल साहब के चेयरमैन बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने की योजना पर जोर दे रहे हैं। मुख्यमंत्री बार-बार कह रही है कि परिवहन सेवा में सरकार की भागीदारी बढ़ेगी। पहले किराया वृद्धि को लेकर हड़ताल की धमकी दी जाती थी। कोरोना संकट के दौरान सरकारी परिवहन निगम ने लोगों को सेवा दी।

उन्होंने कहा कि नगरनिगम ने एस.बी.एस.टी.सी. से एक बस पर्यटन स्थलों तक चलाने के लिए लिया था, लेकिन एसी न होने के कारण उसे वापस कर दिया गया। आसनसोल एवं इसके आसपास के दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थलों को लेकर सुबह से शाम तक का टूर पैकेज शुरू किया जा सकता है। इससे उन इलाकों में विकास भी होगा।

Last updated: अगस्त 4th, 2020 by News-Desk Asansol