Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद थाने से महज 500 मीटर की दूरी में मार्केट के दो दुकानों में हजारों की चोरी

लोयाबाद। रविवार की रात चोरों ने दो दुकान को निशाना बनाकर नए थानेदार चुन्नू मुर्मू को सलामी दे दिया। नए थानेदार शुक्रवार 18 तारीख की शाम में अपनी योगदान लोयाबाद थाने में शुरू किया है। करीब 48 घण्टे के बाद ही चोर ने दो दुकानों का करकट शीट तोड़कर चोरी की घटना को आजमा दे दिया। थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित मार्केट में ये घटना घटी और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

घटना के बाद से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगा है।सेलेष बर्नवाल के दुकान से तीन हजार का बेल्ट व नकदी 500 एवं नुनु महतो के चाय दुकान के गल्ले से करीब एक हजार नकद,एवं बिस्किट की चोरी कर ली। दोनों घटना में करकट शीट तोड़कर कर दुकान के भीतर प्रवेश किया गया। सुबह जब दुकान खोला गया तो दुकान मालिक को घटना का पता चला। पुलिस दुकान का निरीक्षण किया है। चैंबर ने पुलिस से चोरी पर लगाम लगाने व चोर को जल भेजेने की मांग की है।

Last updated: सितम्बर 21st, 2020 by Pappu Ahmad