झरिया। सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवर साइड स्थित राशन दुकानदार बच्चा प्रसाद के राशन दुकान में ,अज्ञात चोरों ने शनिवार रात्रि को ताला तोड़ चोरी कर लिया चोरी हुए सामानों की कीमत हजारों में बताई जा रही हैं।
भुक्तभोगी दुकानदार ने बताया कि चोरी गये सामानों का आक्लन किया जा रहा है।चोरी की सूचना सुदामडीह पुलिस को दे दी गयी हैं ।
हम आपको बता दे कि सुदामडीह में इन दिनों आए घरों व दुकानों में चोरी की घटना से किया आम व किया खास सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान है, वहीँ सुदामडीह पुलिस अनुशंधान में जूट गई हैं।
Last updated: नवम्बर 14th, 2021 by