धनबाद/कतरास । तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नगरीकला मोड़ के नारायण मेंशन में स्थित माँ ज्वैलर्स एवं बर्तन दुकान में बीते रात्रि अज्ञात चोरी ने सेंधमारी करके करीब 65 हजार रुपये मूल्य के पीतल के बर्तन सहित अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया । जिसकी सूचना भुगतभोगी अजय वर्मा ने तेतुलमारी पुलिस को दे दी है।
नारायण मेंशन के मालिक नारायण महतो ने कहा कि एक साल के अंदर यह तीसरी घटना है। यह घटना पुलिस की निष्क्रियता के कारण होती है और मेरे मार्केट को बदनाम करने की साजिश है। घटना के पीछे जमीन विवाद भी हो सकता है ताकि मेरे जमीन को हड़प सके । साथ ही स्थानीय अवैध धंधेबाजों के कारण भी घटना को अंजाम दिये जाने की संभावना व्यक्त किया।
Last updated: जनवरी 9th, 2021 by