Site icon Monday Morning News Network

41वां स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के नेतृत्व हजारों समर्थक रवाना

झारखंड मुक्ति मोर्चा के दुमका में आयोजित 41वां स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पार्टी के उपाध्यक्ष सह झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण, निबधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के नेतृत्व में रविवार को हजारों समर्थक रवाना हुए। शहर के बेलपाड़ा रोड स्थित बस पड़ाव परिसर से छोटे-बड़े वाहनों में खचाखच सवार होकर ढोल नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद , शिबू सोरेन जिंदाबाद, हाजी हुसैन अंसारी जिन्दाबाद व झारखंड मुक्ति मोर्चा जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए रवाना हुआ। कार्यक्रम की तिथि व समय निर्धारित रहने के कारण सुबह से ही सुदूरवर्ती गाँव से वाहन भरे कार्यकर्ताओं की भीड़ मधुपुर बस पड़ाव परिसर में जमावड़ा लगने लगा ।

दोपहर होते-होते सड़क पर कार्यकर्ताओं और वाहनों से भर गया। इस दौरान कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा। मौके पर पुलिस पहुँचकर यातायात व्यवस्था को सुधारने में जुट गई । काफी संख्या में पारंपरिक तीर-धनुष, टांगी, तमाक, ढोल नगाड़े के साथ आदिवासी महिला-पुरुष पूरे उत्साह में दिखे। मंत्री ने कहा कि रविवार की देर रात पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का ऐतिहासिक जीत के बाद आज स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।

मौके पर मधुपुर विधानसभा प्रभारी हफीजुल हसन, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, जयप्रकाश मंडल, अजय सिंह, मो० रिजवान, समीर आलम, वार्ड पार्षद अल्ताफ हुसैन, मुखिया मो० कलाम, मकसूद खान, मो० फारूक, नंदा ज्यादा जुगल यादव मोहम्मद राजू दिलीप जयसवाल, गफार अहमद, ब्रह्मदेव वर्मा, प्रकाश दास, मुरारी पांडेय, सुखदेव दास आदि हजारों कार्यकर्ता दुमका रवाना हुए।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2020 by Ram Jha