Site icon Monday Morning News Network

जान का प्यासा! उसे पीना था पानी लेकिन छूते ही मिली मौत

धनबाद। जिला में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के करमागोड़ा गाँव के 22 साल के राजेश राणा की अकाल मृत्यु हो गई. गाँव के मैदान में अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलते-खेलते उसे प्यास लगी, पर उसे क्या पता था कि मौत उसका इंतजार कर रही है. पानी पीने के लिए जैसे ही उसने हैंडपंप को छूआ, उसे बिजली का तगड़ा झटका लगा और तत्काल उसकी मौत हो गई।

हादसाबरवाअड्डा थाना क्षेत्र के करमागोड़ा गाँव निवासी 22 वर्षीय राजेश राणा शुक्रवार को गाँव के मैदान में अपने दोस्तों के साथ फुटबाॅल खेल रहा था। खेलने के बाद प्यास लगने पर मैदान के पास ही स्थित हैंडपंप से पानी पीने गया।

चापाकल के पास से बिजली का टूटा तार था और बारिश की वजह से उस हैंडपंप में भी करंट प्रवाहित हो रहा था। राजेश ने जैसे ही चापाकल छूआ उसे बिजली का तेज झटका (Electric shock) लगा, जबतक उसके साथी कुछ समझ पाते राजेश की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर वहाँ पहुँचे मृतक के परिजन उसे उठाकर चिकित्सक के पास ले गए, जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी देते ग्रामीण और अधिकारीबिजली ऑफिस के बाहर शव रखकर ग्रामीणों का प्रदर्शनशुक्रवार शाम हुई राजेश की मौत से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शनिवार को इलाके में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित परिजनों ने बरवाअड्डा बिजली कार्यालय के समक्ष शव के साथ धरना-प्रदर्शन किया। तेज बारिश में शव के साथ प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताई और युवक की मौत के लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराया।

बिजली विभाग से मांगा मुआवजाबिजली विभाग (Electricity Department) की इस लापरवाही से युवक की जान जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार दोपहर बाद काफी संख्या में महिला-पुरुष शव के साथ बरवाअड्डा स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पहुँचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान तेज बारिश में भी सभी लोग डटे रहे। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और बाद में एसडीओ (SDO) से बात कर उचित मुआवजा देने और आगे से लापरवाही नहीं होने के आश्वासन पर ग्रामीण लौट गए।

Last updated: जून 27th, 2021 by Arun Kumar