Site icon Monday Morning News Network

इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप का तीसरा साहसिक शिविर मधुपुर में

इस्टर्न रेलवे भारत स्काउट गाइड की सहायता से 11 तारीख को भारत स्काउट गाइड मधुपुर प्रशिक्षण केंद्र मधुपुर में शुरू इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप का तीसरा वयस्क साहसिक शिविर का आज साहसिक शिविर के तीसरे दिन का कार्यक्रम प्रतिभागियों के भ्रमण के लिए निर्धारित किया गया था।

खंडोली में रैपलिंग का लिया प्रशिक्षण

सभी सदस्यो ने सुबह करीब 8 बजे नाश्ता करके प्रशिक्षकों, सहायक रोवर दल एवं पुलिस संरक्षक दल के साथ खंडोली के लिए प्रस्थान किया। आसनसोल के रोवर लीडर सेनगुप्ता जी का सानिध्य एवं सहयोग सदस्यों को प्राप्त हुआ। खंडोली में सभी सदस्यों ने साहसिक रेपलिंग प्रक्रिया का कुशल प्रशिक्षक बलराम सिंह जी, कौशिक चट्टाटज जी एवं नंदा दुलाल मंडल जी के संरक्षण में आंनद उठाया और गिरधी फाल्स के लिए प्रस्थान किया, अरविंद कुमार पाठक (ASI) स्थानीय पुलिस ने दल की सुरक्षा का जिम्मा उठाया।

पार्श्वनाथ के लिए किया प्रस्थान

गिरिडीह में झरनों की खुबसूरती के साथ साथ, सभी ने स्वादिष्ट भोजन का भी मजा लिया और पार्शनाथ के लिए प्रस्थान किया। पूर्वयोजना अनुसार पार्श्वनाथ धाम में रात्रि भोजन एवं विश्राम कर सुबह मंदिर दर्शन उपरांत मधुपुर बैस कैंप में वापसी की जाएगी।

न्यायाधीशों की अगुवाई में शुरू हुआ यह शिविर

इस साहसिक शिविर का आयोजन इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप अध्यक्ष कल्पेश ज़वेरी मुख्य न्यायाधीश ओडिसा राज्य एवं गीता मित्तल मुख्य न्यायाधीश जम्मू एवं कश्मीर के संयुक्त तत्वाधान में आदेशानुसार किया गया है।

इस्टर्न रेलवे भारत स्काउट गाइड की सहायता से शुरू हुआ यह शिविर

शिविर में प्रशिक्षण लेते प्रतिभागी

इस शिविर में शिविर संचालक डॉ दीपक आर पटेल, सह सचिव सीमा राठी , अंतरराष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप ईस्टर्न रेलवे स्काउट गाइड फेलोशिप द्वारा दिनांक 11 से 15 दिसंबर तक भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र मधुपुर में आयोजित की गई है ।

11 राज्यों के कुल 59 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

पूरे भारतवर्ष के 11 राज्यों से नेपाल एवं ईस्टर्न रेलवे, नार्थ सेंट्रल रेलवे के कुल 59 प्रतिभागी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस शिविर में शिवशंकर पाल, तपन बेनर्जी, चयन भट्टाचार्य, सैयद जहांगीर हबीब के सहयोग एवं मधु कालिया उपाध्यक्ष सलाहकार रहेंगी

युवाओं में साहस का संचार इसका मुख्य उद्देश्य

इसका मुख्य उद्देश्य वयस्कों की संस्था स्काउट गाइड फेलोशिप के सदस्यों के बीच तृतिय साहसिक शिविर का आयोजन कर वयस्कों में साहसिक एवम स्फूर्ति से सभी प्रतिभागियों में साहसिक शिविर के प्रति जिज्ञाशा पैदा करना है इसमें सभी प्रतिभागियों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र जलतुंगी मंदिर खंडोली, उसरी झरना एवं पारसनाथ मंदिर, मधुबनी प्रमुख है ।

14 दिसंबर को रोवरिंग की वर्षगांठ एवं 15 को समापन

इसके बाद 14 दिसंबर को 100 वर्ष रोवरिंग के वर्षगांठ मनाई जाएगी इसकी शुरुआत स्वीजरलैंड सें 1918 में हुई थी विशेष शिविर अग्नि कार्यक्रम के साथ 15 दिसंबर को विधिवत इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप का तृतिय वयस्कों का सहशिक शिविर समापन किया जाएगा.

Last updated: दिसम्बर 13th, 2018 by Ram Jha